Israel-Iran War: इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान पर बड़ा हमला किया. ईरान पर हवाई हमले के लिए करीब 100 बॉम्बर का इस्तेमाल किया गया. इस हमले के कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. ईरान के चार सैनिक मारे गए हैं. ईरान ने कहा कि इस हमले में उसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. इसी बीच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस ने ईरान को इजरायल के दूसरे दौर के हमले से कुछ घंटे पहले खुफिया जानकारी दी थी, लेकिन इस जानकारी के बाद भी ईरान को नुकसान हुआ.
रूस ने ईरान को दी थी हमले की जानकारी
स्काई न्यूज अरेबिया की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की ओर से दूसरे दौर के हमले से कुछ घंटे पहले रूस ने ईरान को खुफिया इनपुट दी थी. मालूम हो कि हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की इजरायली हमले में मौत के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला बोला था. ईरान ने करीब 200 से मिसाइलें इजरायल पर दागे थे. जिसके बाद इजरायल ने बदला लेने के बात कही थी. इसी कड़ी में शनिवार को इजरायल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की. ईरान ने बताया कि इजरायल ने तेहरान प्रांत के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी हमला किया है. तेहरान में धमाके सुनाई देने को लेकर ईरान ने कहा कि जो आवाज सुनाई दी, वह ईरान के वायु रक्षा प्रणाली के एक्टिव होने से आई है.
ईरान ने दिया सीजफायर का सुझाव
ईरानी सेना ने शनिवार रात एक बयान जारी कर गाजा पट्टी और लेबनान में संघर्षविराम का सुझाव दिया. इस संबंध में ईरानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसे इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है. लेकिन बयान से ऐसे संकेत मिलते हैं कि तेहरान शनिवार तड़के हुए इजराइली हमले के बाद संघर्ष को और बढ़ने से रोकने का रास्ता तलाशने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तानः दुष्कर्म की फर्जी खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई, 16 व्लॉगर्स और टिकटॉकर गिरफ्तार