Israel Hamas war: उत्तरी गाजा पर एक बार फिर इजरायली सेना ने भीषण हमला किया है, जिसमें करीब 22 लोगों के मारे जाने की खबर है. इजरायल द्वारा उत्तरी गाजा में किए गए इस हमले के जानकारी फिलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने दी है. उन्होंने बताया कि उत्तरी शहर बेत लाहिया में इजरायली सेना ने शनिवार की देर रात एक और हमला किया है. इस हमले में 11 महिलाएं समेत दो मासूम भी मारें गए.
दरअसल इजरायल लगातार गाजा और लेबनान पर हमले कर रहा है. ऐस में ही ईरान की ओर से संघर्ष विराम की मांग की गई है. बता दें कि ईरानी सेना ने शनिवार रात एक बयान जारी कर गाजा पट्टी और लेबनान में संघर्षविराम का सुझाव दिया.
इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार
उन्होंने कहा कि उसे इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है,लेकिन ईरान द्वारा जारी बयान में ऐसे भी संकेत मिलते हैं कि तेहरान शनिवार तड़के हुए इजरायल के हमले के बाद तनाव को और बढ़ने से रोकने का रास्ता तलाशने की कोशिश कर रहा है. हालांकि ईरान ने कहा कि इजरायल ने हमलों में इराकी हवाई क्षेत्र से तथाकथित‘स्टैंड-ऑफ’मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जो ईरान के तीन प्रांतों में लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए काफी हल्के हथियार थे. उन्होंने ये भी कहा कि ईरानी सैन्य राडार स्थल क्षतिग्रस्त हुए हैं.
ईरान ने दी इजरायल को पलटवार की धमकी
वहीं, इससे पहलें 26 अक्टूबर को भी इजरायल ने ईरान पर हमला कर दुनिया को दिखा दिया था कि उसका बदला पूरा हो चुका है. ऐसे में उसने तेहरान पर बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें चार लोगों की मौत भी हुई थी. साथ ही ईरान के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है. जिसके बाद ईरान ने इजरायल से दोबारा इस हमले का बदला लेने की कसम खाई है.
इसे भी पढें:-इजरायली एयरस्ट्राइक ने छीन ली ईरान की सबसे बड़ी ‘ताकत’! अमेरिकी रिसर्चर ने किया बड़ा खुलासा