Elon Musk: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए है. यहां रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, तो डेमोक्रेट्स की ओर से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान में हैं. इस बीच, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क न्यूयॉर्क में आयोजित हुई डोनाल्ड ट्रंप की रैली में शामिल हुए. न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में आयोजित हुई रैली को संबोधित करते हुए एलन मस्क ने बजट में कटौती का बड़ा वादा किया.
उन्होंने वादा किया कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद का चुनाव जीते तो अमेरिका के संघीय बजट में दो खरब डॉलर की कटौती की जाएगी. मस्क ने आगे कहा, इससे आम लोगों को फायदा होगा और उन पर लगने वाले टैक्स कम होंगे. मस्क ने कहा, ‘आपका पैसा बर्बाद हो रहा है. हम आप पर सरकार के बोझ को कम करेंगे और लोगों के बजट से भी कर का बोझ कम करेंगे.’
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि उनकी सरकार बनी तो सरकारी खर्च में कटौती की जाएगी और इसके लिए ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंशी’ नामक विभाग बनाया जाएगा. ट्रंप ने इस विभाग का प्रमुख एलन मस्क को बनाने का एलान किया है. यही वजह है कि एलन मस्क भी खर्च में कटौती जैसा बड़ा वादा कर रहे हैं.