Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पुत्र ओसामा के साथ हेना शहाब की राजद में वापसी को लालू प्रसाद की विवशता बताया है. प्रशांत किशोर ने रविवार को एब बयान जारी कर कहा, मुस्लिम समुदाय लालटेन में केरोसिन की तरह जलता रहा और लालू परिवार में रोशनी होती रही. पीके ने कहा, चूंकि उपचुनाव में एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया, इसलिए लालू एक ऐसे परिवार को राजद में लाए, जिसके मुखिया की मय्यत में भी जाना इनको गवारा नहीं था.
जन सुराज पार्टी द्वारा बेलागंज में मुस्लिम प्रत्याशी दिए जाने के बाद शहाब परिवार की राजद में वापसी हुई है. प्रशांत किशोर ने आगे कहा, हम मुसलमानों को पूरा हक दिलाने का वादा करते हैं. हम अपनी बुद्धि और संसाधनों का उपयोग करके मुस्लिम युवाओं को राजनीति में अवसर प्रदान करेंगे.
लालू बोले- अब और मजबूत होगा राजद
काफी मान-मनौवल के बाद भी लोकसभा चुनाव में छिटके रहे शहाब परिवार की रविवार को घर-वापसी हो गई. पुत्र ओसामा के साथ हेना शहाब ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के हाथों राबड़ी आवास में राजद की सदस्यता ग्रहण की. लालू ने उनका स्वागत करते हुए कहा, अब राजद और मजबूत होगा. काफी दिनों से उनके साथ नहीं होने के प्रश्न पर लालू ने कहा कि यह परिवार तो हमसे कभी दूर था ही नहीं. अब ये लोग पहले से अधिक निकट आ गए हैं.