<meta">

Priyanka Gandhi ने सुनाया नामांकन के समय का किस्सा, बोलीं- ‘ऐसा लगा जैसे वायनाड में मेरी मां…’,

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Priyanka Gandhi in Wayanad: सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड पहुंचीं. जहां उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित करते अपने नामांकन दाखिल करने के दौरान की एक घटना को याद किया और बताया, कैसे उन्हें लगा कि यहां पहले से उनकी कोई मां है. उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले, जब मैं यूडीएफ उम्मीदवार के लिए अपना नामांकन दाखिल करने आई थी, तो मैंने अपनी कार रोकी और एक व्यक्ति से बात की जिसने मुझे बताया कि उसकी मां मुझसे मिलना चाहती थी. लेकिन, उसकी तबीयत ठीक नहीं थी.’

सुनाया नामांकन के समय का किस्सा

प्रियंका गांधी ने आगे बताया, ‘मैं उस व्यक्ति के घर गई और उसकी मां से मिली. उन्होंने मुझे ऐसे गले लगाया, जैसे मैं उनकी बच्ची हूं और मुझे अपनी मां की तरह गले लगाया. इस तरह मैं वायनाड पहुंची ही थी और मुझे ऐसा महसूस हुआ कि जैसे यहां पहले से ही मेरी कोई मां है.’ इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने भूस्खलन से आई त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा, वायनाड की उनकी यात्रा ने उन्हें यह एहसास कराया कि कैसे एक समुदाय लोगों की मदद के लिए एक साथ आ सकता है.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘जब मैं भूस्खलन के बाद अपने भाई के साथ यहां आई तो मैंने समझा कि कैसे एक समुदाय लोगों की मदद के लिए एक साथ आ सकता है. मैंने आप सभी को एक-दूसरे की मदद करते देखा. यहां तक कि अपने परिवार को खोने वाले छोटे बच्चों में भी गरिमा थी. आप साहसी हैं और आप सभी धर्मों की शिक्षाओं का सम्मान करते हैं. वायनाड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाकर मैं कैसे गौरवान्वित महसूस नहीं कर सकती.’

संविधान और लोकतंत्र की लड़ाई’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आगे कहा, राज्य में आदिवासी समुदाय की जरूरतों से लेकर फसलों के एमएसपी, पर्यटन उद्योग और बेरोजगारी तक कई मुद्दे हैं. उन्होंने कहा, ‘यहां के लोगों के साथ इन बातचीत से मैं आपके सामने आने वाले मुद्दों को समझने जा रही हूं. मैं समझती हूं कि मेरी जिम्मेदारी क्या है. मैं जानती हूं कि आप मेरे भाई के प्रति प्यार के कारण यहां हैं और मुझे भी दुख हुआ जब उन्हें आप सभी को छोड़कर जाना पड़ा.

आज, हम अपने संविधान, लोकतंत्र और समानता के मूल्यों के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं.’ प्रियंका ने कहा, लोकतंत्र और सच्चाई के लिए खड़े होने का यह सही समय है. उन्होंने कहा, ‘अगर लोकतंत्र के लिए सही और सच्चाई के लिए खड़े होने का समय है तो वह समय अभी है. मेरी उम्मीदें किसी लाख वोट की नहीं हैं, बल्कि अपने दिल में झांकने की हैं.’

Latest News

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- वॉशिंगटन का रवैया आक्रामक और शत्रुतापूर्ण

Nuclear War Risk: इन दिनों दुनियाभर के कई देशों में तनाव का माहौल है. इसी बीच उत्तर कोरिया के...

More Articles Like This