Pakistan: पाकिस्तान में सबसे अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर फ्रंटियर कोर की एक चेक पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ है. फ्रंटियर कोर की चेक पोस्ट पर हुए हमले में एक सुरक्षाकर्मी की जान चली गई है. सोमवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि हमला रविवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर जिले की तिराह घाटी में एफसी चेक पोस्ट पर हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने ली है.
लश्कर-ए-इस्लाम के बारे में जानें
लश्कर-ए-इस्लाम एक देवबंदी जिहादी आतंकवादी संगठन है जो पाकिस्तान के खैबर जिले और अफगानिस्तान के पड़ोसी नांगरहार प्रांत में सक्रिय है. इसी साल 25 अप्रैल को लश्कर-ए-इस्लाम के सरगना हाजी अकबर अफरीदी को खैबर जिले के बारा में अज्ञात बंदूकधारियों ने ढेर कर दिया था. लश्कर-ए-इस्लाम अपने आतंकी गतिविधियों के लिए जाना जाता है. इस समूह का इतिहास विभिन्न समुदायों को धमकाने और डर पैदा करने का रहा है.
खैबर पख्तूनख्वा में बढ़ी आतंकी घटनाएं
बता दें कि, खैबर पख्तूनख्वा में पहले भी सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमले होते रहे हैं. हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला किया था. आतंकियों के इस हमले में 10 जवान मारे गए थे और तीन अन्य जख्मी हुए थे. वहीं शुक्रवार को एक दूसरे हमले में बन्नू और लक्की मरवत जिलों में सशस्त्र बंदूकधारियों द्वारा लक्षित हमले में कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि डेरा इस्माइल खान जिले के दाराबान इलाके में जांच चौकी पर हमले के बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें ये सभी जवान मारे गए थे. जब से अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आई है, तब से पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाओं में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें :- Iran: यहूदी मुल्क ने गलत किया, भुगतने होंगे परिणाम… IRGC चीफ सलामी ने इजरायल को दी खुली धमकी