Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच नॉर्थ कोरिया ने हैरान कर देने वाला काम किया है. बताया जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया ने अगले कुछ हफ्तों में यूक्रेन में लड़ने के लिए लगभग 10 हजार सैनिक रूस भेजे हैं. इसकी जानकारी अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने एक पीसी में दी. उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ सैनिक लड़ाई के लिए पहले ही यूक्रेन के नजदीक पहुंच चुके हैं.
दरअसल, अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह का कहना है कि हमारी चिंता बढ़ रही है क्योंकि रूस इन सैनिकों का इस्तेमाल युद्ध में या रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सेना के खिलाफ युद्ध अभियानों में सहायता के लिए करना चाहता है.
रूस में उत्तर कोरिया के सैनिकों का इस्तेमाल
सबरीना सिंह ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन पहले ही सार्वजनिक रूप से चेतावनी दे चुके हैं कि यदि उत्तर कोरिया के सैनिकों का इस्तेमाल युद्ध के मैदान में किया जाता है, तो उन्हें युद्धरत पक्ष माना जाएगा, जिससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भी सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने कहा है कि उत्तर कोरिया के कुछ सैनिक पहले ही रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र में तैनात किए जा चुके हैं, जहां रूस यूक्रेनी सैनिकों को पीछे धकेलने के लिए संघर्ष कर रहा है.
भयानक युद्ध की ओर बढ़ रहा देश
गौरतलब है कि नाटो महासचिव मार्क रूट ने इस संबंध में कहा कि आज मैं पुष्टि कर सकता हूं कि उत्तर कोरिया के सैनिकों को रूस भेजा गया है और उत्तर कोरिया की सैन्य इकाइयों को कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया है. मार्क रूट ने कहा कि यह कदम संघर्ष में उत्तर कोरिया की भागीदारी में महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता है और रूस के युद्ध के खतरनाक विस्तार को चिह्नित करता है.