China Knife Attack: चीन की राजधानी बीजिंग में सोमवार की दोपहर एक स्कूल के पास चाकू ताबड़तोड़ हमले किए गए, जिसमें तीन बच्चों समेत पांच लोग जख्मी हो गए. इस हमले के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि यह हमला बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में सोमवार की दोपहर के समय एक प्रसिद्ध प्राथमिक स्कूल के पास हुआ. गनीमत रही कि इसमें किसी को भी जानलेवा चोट नहीं आई है. फिलहाल इस हमले के सभी पीडितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस की हिरासत में एक संदिग्ध व्यक्ति
पुलिस ने अपने बयान में यह भी बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति तांग (50) को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, अचानक हुए इस हमले के बाद स्कूल के पास अफरा-तफरी मच गई थी. वहीं, सोशल मीडिया पर घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें दो छात्र जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे है एक अन्य तस्वीर में खून से लथपथ एक व्यक्ति भी जमीन पर पड़ा दिख रहा है.
A knife attack near a school in Beijing injures 5 people, including 3 children https://t.co/2uVnsm046k
— The Associated Press (@AP) October 28, 2024
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि इस साल चीन में चाकू से हमलों की अब तक कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसमें ज्यादातर हमले स्कूली बच्चों पर किए गए हैं. बता दें कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में भी शंघाई के एक सुपरमार्केट में चाकू से किए गए हमले में तीन लोग मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे. दरअसल, चीन में निजी बंदूक रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित है यही वजह है कि यहां चाकू और घरों में बनी विस्फोटक सामग्री सबसे आम हथियार हो गए हैं.
इसे भी पढें:-Islamic NATO: पाकिस्तान, सऊदी समेत 25 मुस्लिम देश बना रहे इस्लामिक NATO, भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव?