एलएसी से सैन्य वापसी का अमेरिका ने स्वागत किया, कहा- ‘हम सीमा पर तनाव कम होने का…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-China: वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से भारत और चीन सैनिकों की वापसी का अमेरिका ने स्वागत किया है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को संवाददातों से बात करते हुए कहा, वाशिंगटन स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है. इस मामले में उन्‍होंने भारतीय पक्ष के साथ चर्चा की है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने इस समाधान में कोई भूमिका नहीं निभाई है.

क्‍या बोले अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ?

मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘हम इस मामले पर करीब से नजर रख रहे हैं. हमें पता है कि दोनों देशों ने एलएसी पर तनाव बिंदुओं से सैनिकों को हटाने के लिए शुरुआती कदम उठाए हैं. हम सीमा पर तनाव कम होने का स्वागत करते हैं. हमने अपने भारतीय साझेदारों से बात की है और इस पर जानकारी ली है, लेकिन हमने इस प्रस्ताव में कोई भूमिका नहीं निभाई है.’

देपसांग-डेमचोक इलाकों से सैनिकों की वापसी प्रक्रिया लगभग पूरी

इस बीच, रक्षा सूत्रों ने बताया, पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के देपसांग और डेमचोक इलाकों में सैनिकों की वापसी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. भारत और चीन की सेनाएं वहां पदों को खाली करने और बुनियादी ढांचे को हटाने की पुष्टि कर रही हैं. भारत लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद को हल करने के लिए काम कर रहा है, ताकि अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति बहाल हो सके.

चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पुष्टि की कि दोनों देशों के सीमावर्ती सैनिक सीमा मुद्दों पर हालिया समझौते के अनुसार संबंधित कार्य में लगे हुए हैं. एक प्रेस ब्रीफिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, ‘सीमा मुद्दों पर हालिया समझौते के अनुसार, चीनी और भारतीय सीमावर्ती सैनिक वर्तमान में सुचारू रूप से प्रगति करते हुए प्रासंगिक कार्य में लगे हुए हैं.’

भारत ने 21 अक्तूबर को समझौता करने की घोषणा की

भारत ने चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ गश्त के लिए 21 अक्तूबर को,समझौता करने की घोषणा की, जिससे चार साल से अधिक समय से चला आ रहा सैन्य गतिरोध समाप्त हो गया. इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त व्यवस्था पर समझौते का स्वागत किया.

Latest News

Israel Hamas War: गाजा में इजरायली सेना की बड़ी कार्रवाई, मची तबाही; 88 लोगों की मौत

Israel Hamas War: एक साल से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली सेना गाजा में ताबड़तोड़ हमले कर...

More Articles Like This