Rahul Gandhi ने रेलवे व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रेलवे व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी ने कहा, दीपावली के समय रेल यात्रा में बहुत सारे लोगों को आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए दावा किया कि रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ है. उन्‍होंने कहा कि इस समय कोई लोगों की सुनने वाला नहीं है.

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “इस दिवाली पर करोड़ों भारतीय अपने परिवार से मिलने रेल से यात्रा करेंगे. दैनिक यात्री हो या पर्यटक, शहरी हो या ग्रामीण, श्रमिक हो या उद्योगपति, रेलवे हर भारतीय की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा या आधार है. अगर हमारी ट्रेनें रुक जाएं, तो भारत थम जाएगा.” राहुल गांधी ने कहा, भारत को ऐसी बेहतरीन रेल सुविधा चाहिए जो सभी लोगों के लिए हो.

राहुल गांधी ने आगे कहा, “आज बालासोर से बांद्रा तक, हमारी रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है. इस समय जब लोगों की बात सुनी जानी चाहिए तब कोई सुनने वाला नहीं है.” राहुल गांधी ने कहा, “एक बेहतर भारत बनाने के लिए मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप अपनी आवाज उठाएं. यदि आपको रेल व्यवस्था में कोई कमी दिखती है, या आपके पास सुधार के लिए कोई सुझाव है, तो कृपया अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें. आइए हम सब मिलकर अपने सपनों का भारत बनाएं;”

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This