‘अस्थायी नियुक्ति…हिजबुल्लाह के नए चीफ को इजरायल की खुली धमकी, कहा- काउंटडाउन शुरू

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hezbollah War: हसन नसरल्‍लाह की मौत के बाद हिजबुल्‍लाह ने अपना नया नेता चुन लिया है. अब इस आतंकी संगठन के कमान नईम कासिम के हाथ में होगी. इजरायल ने पिछले दो महीने से हिजबुल्‍लाह के दर्जनों नेताओं और कमांडरों को मार गिराया है. वहीं नए प्रमुख नईम कासिम के चयन के बाद इजरायल का रिएक्‍शन सामने आया है. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि हिजबुल्‍लाह के नए चीफ नईम कासिम की नियुक्ति अस्‍थाई है, उसकी नियुक्ति लंबे समय तक के लिए नहीं हैं.

अस्थायी नियुक्ति, लंबे समय तक नहीं…

मंगलवार को कासिम की एक तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए इजरायली रक्षा मंत्री गैलेंट ने लिखा कि अस्थायी नियुक्ति, लंबे समय तक नहीं. बता दें कि मंगलवार, 29 अक्‍टूबर को हिजबुल्‍लाह ने नईम कासिम को संगठन का नया नेता चुना था. नईम कासिम नियुक्ति हिजबुल्‍लाह चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में की गई है.  गैलेंट ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में इशारा किया है कि अब इजराइल के निशाने पर हिजबुल्लाह का नया चीफ है.

“काउंटडाउन शुरू”

योआव गैलेंट ने हिब्रो में किए गए एक अन्‍य पोस्ट में लिखा, “काउंटडाउन बिगन”, गैलेंट की ये प्रतिक्रिया हिजबुल्लाह के उस बयान के बाद आई है, जिसमें कासिम के चीफ नियुक्त होने की जानकारी दी गई है. गैलेंट के पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि इजराइल ने नईम कासिम को भी ठिकाने लगाने का प्लानिंग शुरू कर दी है.

इजरायल ने तोड़ी हिजबुल्लाह की कमर

बता दें कि, इजरायल ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ते हुए टॉप नेतृत्व को लगभग समाप्‍त कर दिया है. मारे गए नेताओं में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह, संस्थापक सदस्य फौद शुकर, शीर्ष कमांडर अली कराकी, केंद्रीय परिषद के उप प्रमुख नबील कौक, मिसाइल यूनिट चीफ इब्राहिम कुबैसी, ड्रोन यूनिट प्रमुख मोहम्मद सरूर, ऑपरेशन कमांडर इब्राहिम अकील और वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद नासिर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र में कांग्रेस की जीत को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या कहा…

 

Latest News

Horoscope: दिवाली के दिन इन राशि के जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal 31 October 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This