US Election: राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप के समर्थकों को बताया ‘कचरा’ तो भड़की रिपब्लिकन पार्टी, कहा…

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election: जैसे-जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं, उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान देते हुए रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप के समर्थकों को कचरा बताया है. इतना ही नहीं डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप को अस्थिर और ‘बदला लेने के लिए जुनूनी’ बताया है. हैरिस ने तो यहां तक कह दिया कि यह एक ऐसे इंसान है जो शिकायतों से भरे हुए हैं और सत्ता के लिए तरस रहे हैं.  राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के बयान से एक और नया विवाद खड़ा हो गया.

क्या बोले राष्‍ट्रपति जो बाइडेन

एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैं जो कचरा वहां तैरता हुआ देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं. जो बाइडेन ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही उनकी रैली में एक वक्ता ने प्यूर्टो रिको को ‘‘कूड़े का तैरता हुआ द्वीप’’ कहा था. खैर, मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं. मैं उस प्यूर्टो रिको वासी को नहीं जानता.

जिस प्यूर्टो रिको को मैं जानता हूं वह मेरे गृह राज्य डेलावेयर में है और वहां के लोग अच्छे, सभ्य, सम्माननीय हैं.’’ बता दें कि राष्‍ट्रपति जो बाइडेन कुछ दिन पहले एक हास्य कलाकार की ओर से की गई एक मजाकिया टिप्पणी को लेकर अपनी बात रख रहे थे. हास्य कलाकार ने डोनाल्‍ड ट्रंप की रैली में प्यूर्टो रिको की तुलना ‘‘कचरे के द्वीप’’ से की थी.

ट्रंप ने की निंदा

राष्‍ट्रपति बाइडेन के कचरा वाले बयान पर रिपब्लिकन पार्टी भड़क उठी. रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने पेन्सिलवेनिया के एलेनटाउन में डोनाल्‍ड ट्रंप के हजारों समर्थकों के सामने इस टिप्पणी का मुद्दा उठाया. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी इस टिप्‍पणी की निंदा की. एलेनटाउन में एक रैली में ट्रंप ने जो बाइडेन की टिप्पणी को भयानक बताया और इसकी तुलना हिलेरी क्लिंटन की 2016 में की गई एक टिप्पणी से की, जब उन्होंने ट्रंप के कुछ समर्थकों को ‘निंदनीय’ कहा था.

ये भी पढ़ें :- Canada: क्यूबेक नेशनलिस्ट पार्टी अब विपक्ष का देगी साथ, गिर सकती है जस्टिन ट्रूडो की सरकार…

 

Latest News

अफगान महिलाओं के खिलाफ तालिबान का फरमान, तेज आवाज में बोलने पर लगी पाबंदी

Taliban's Latest Ban: अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति दिन प्रतिदिन और भी कठिन होती जा रही है. दरअसल, तालिबान सरकार...

More Articles Like This