Bangladesh: देशद्रोह के आरोप में फंसे इस्कॉन मंदिर के चिन्मय दास, मामला दर्ज

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्‍लादेश में इस्‍कॉन मंदिर के चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के खिलाफ मुखर आवाज चिन्‍मय दास पर राष्‍ट्रद्रोह का केस दर्ज किया गया है. सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद से चिन्मय हिंदुओं की सुरक्षा और हिंसा के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. जिसके लिए उन्होंने बांग्‍लादेश के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शनों का भी आयोजन किया था.

लगा राष्‍ट्रीय ध्‍वज के तिरस्‍कार का आरोप

चिन्‍मय दास पर ये एक्‍शन चटगांव में हुई एक रैली के विरोध में की गई है, जिसमें चिन्मय दास के आह्वान पर चटगांव डिवीजन के हजारों हिंदू एकत्र हुए थे. चिन्मय दास पर आरोप है कि उन्होंने इस रैली में देश की संप्रभुता के प्रति अवमानना दिखाई है और योजनाबद्ध तरीके से देश की अखंडता को नकारने के लिए बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का तिरस्‍कार किया है.

इस वजह से लगा देशद्रोह का आरोप

दर्ज की गई शिकायत की कॉपी के अनुसार, इस्कॉन समूह ने अपने प्रदर्शन में चटगांव के कोतवाली पुलिस स्टेशन के न्यू मार्केट चौराहे पर सरकारी विरोधी छात्र प्रदर्शनों में बनाए गए राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर धार्मिक झंडा फहराया है. शिकायत में इस्कॉन के धार्मिक झंडे को इस तरह फहराए जाने को एक स्वतंत्र राज्य की अखंडता को नकारने के समान माना गया है. चिन्मय दास पर ये कार्रवाई ऐसे वक्‍त में की गई है जब यूएन की मानव अधिकार एजेंसी के उच्चायुक्त बांग्लादेश के दौरे से लौटे हैं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई हिंसा की जांच के लिए आवाज उठाई है.

हिंदुओं से एक होने का किया था अपील

बता दें कि पिछले महीने इस्कॉन की एक सभा में चिन्मय दास ने हिंदुओं से एक होने का आग्रह किया था. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि हम हिंदू हैं, हम ऋषियों के उत्तराधिकारी हैं, हम आर्यपुत्र हैं. हम मरते दम तक लड़ेंगे. हिंदुओं, एक हो जाओ, खतरों से सावधान रहो.” आगे उन्‍होंने ये भी कहा था कि सरकार कई सालों से हमारी उपेक्षा कर रही है, सावधान रहो. सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति को अपना दोस्त मत बनाओ, जाल में मत फंसो, कई लोग तुम्हें भड़काने की कोशिश करेंगे, उनके झांसे में मत आओ.

ये भी पढ़ें :- ‘LAC से पीछे हटीं दोनों देशों की सेनाएं’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- बात आगे बढ़ाने के लि‍ए करना होगा इंतजार

 

 

  

Latest News

Horoscope: इन राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 01 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This