Floods In Spain: स्पेन इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है. जानकार बता रहे हैं कि ये बाढ़ इस सदी की सबसे बड़ी आपदा है. पिछले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश के कारण चारों ओर पानी- पानी है. इस भीषण बाढ़ ने स्पने के सैकड़ों गावों को तबाह कर के रख दिया है. इस बाढ़ के कारण अब तक कम से कम 140 लोगों की जान गई है. वहीं, जानकारों का कहना है कि इस प्रकृतिक आपदा के कारण मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अधिकारी वाहनों से शवों को निकालने में जुटे हुए हैं और तलाशी अभियान जारी है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारी संख्या में लोग लापता हैं. बता दें कि स्पेन में इस शताब्दी की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा ने विनाश के निशान छोड़े हैं.
बाढ़ से स्पेन में बिगड़े हालात
इस बाढ़ के संदर्भ में स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने बताया कि दुर्भाग्यवश कुछ वाहनों में मृत लोग हैं. वहीं, बाढ़ के बाद का दृश्य किसी शक्तिशाली तूफान या सुनामी से हुई क्षति जैसा ही प्रतीत हो रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वी वेलेंशिया प्रांत में इमरजेंसी सेवाओं ने बुधवार को 92 मृतकों की संख्या की पुष्टि की थी. पड़ोसी कास्तिला ला मांचा क्षेत्र में दो अन्य लोगों जबकि दक्षिणी अंदालुसिया में एक शख्स की मौत की खबर है.
बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही
गौरतलब है कि स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को शुरू हुई मूसलाधार बारिश बुधवार को भी जारी रही. इस बारिश के कारण हालात और बदतर हो गए. स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने इस आपदा को लेकर कहा कि कई शहर बाढ़ से प्रभावित हैं. आगे उन्होंने कहा कि जो लोग अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं, पूरा स्पेन उनका दर्द महसूस कर सकता है. हमारी प्राथमिकता आपकी मदद करना है. हम सभी आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि हम इस त्रासदी से उबर सकें.
रेस्क्यू के लिए किया जा रहा हेलिकॉप्टर का प्रयोग
बाढ़ग्रस्त लोगों के बचाव के लिए सुरक्षाकर्मी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के आपात प्रतिक्रिया दलों के कर्मियों के अलावा सेना के 1,100 सैनिकों को तैनात किया गया. स्पेन की केंद्र सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक संकट समिति गठित की है.