Muhurat Trading 2024: आज शेयर बाजार में 1 घंटे की स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें कब खुलेगा मार्केट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Muhurat Trading 2024: स्‍टॉक मार्केट निवेशकों के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का बेहद खास महत्व है. निवेशक इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में अपनी किस्मत आजमाते है. अगर आप भी स्‍टॉक मार्केट में निवेशक हैं तो आप भी मुहूर्त ट्रेडिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. बता दें कि दिवाली के उपलक्ष्य में आज 1 घंटे की स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होगा.

शेयर बाजार एक्सचेंजों ने आज यानी 1 नवंबर को शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन निर्धारित किया है. निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि सेशन के बंद होने से 15 मिनट पहले सभी इंट्राडे पोजीशन स्वचालित तौर पर समाप्त हो जाएंगी. इसलिए अगर आप आप ट्रेडिंग की तैयारी में हैं तो  सावधानीपूर्वक रणनीति बनाने की जरूरत होगी.

मुहूर्त ट्रेडिंग है बेहद खास

भारत में, शेयर ब्रोकर दिवाली को अपने वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में देखते हैं. कई निवेशक इस अवधि में शेयर खरीदना आने वाले वर्ष के लिए समृद्धि को आमंत्रित करने का एक तरीका मानते हैं. यह निवेशकों के लिए अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने का भी मौका होता है. ऐतिहासिक तौर पर, बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स पिछले 17 मुहूर्त ट्रेडिंग में से 13 में तेजी के साथ क्‍लोज हुआ है. साल 2008 में बीएसई सेंसेक्स सबसे अधिक 5.86 प्रतिशत बढ़कर 9,008 पर पहुंच गया था.

मुहूर्त ट्रेडिंग में कैसी होनी चाहिए रणनीति

बाजार विशेषज्ञों ने मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 को लेकर लार्ज कैप शेयरों पर फोकस करने की सलाह दी है. वहीं, मिड कैप शेयरों के साथ समझदारी से निवेश का सलाह दिया है, क्योंकि मिड या स्मॉल कैप शेयरों के हाई वैल्यूएशन्स सुरक्षा के लिए कम से कम मार्जिन देते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, आज निवेशक मेटल, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और लार्ज कैप आईटी जैसे सेक्टरों को प्राथमिकता दे सकते हैं. मुहूर्त ट्रेडिंग के टाइम स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (एसएलबी) जैसे कई सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में मामूली बढ़त, चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज की कीमत

 

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This