‘जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उन्होंने बड़ी ही लगन से किया काम’, PM मोदी ने देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर जताया दुख

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा से विधायक देवेंद्र सिंह राणा (Devender Singh Rana) के निधन पर शोक व्यक्त किया है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र सिंह राणा का हरियाणा के फरीदाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह 59 वर्ष के थे.
सोशल मीडिया मंच एक्स पर पीएम मोदी ने एक पोस्ट कर कहा, “श्री देवेंद्र सिंह राणा जी का आकस्मिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक वरिष्ठ नेता थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए बड़ी ही लगन से काम किया. उन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव जीता था और जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मजबूत बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति.”

सीएम उमर अब्दुल्ला सिपहसालार राणा

बता दें, देवेंद्र सिंह राणा कभी सीएम उमर अब्दुल्ला के भरोसेमंद सिपहसालार थे और उमर अब्दुल्ला के पिछले कार्यकाल में वह राजनीतिक सलाहकार थे. हालांकि, मतभेद बढ़ने पर अक्टूबर 2021 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद देवेंद्र सिंह राणा ने इस्तीफा दे दियार और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
Latest News

भारत-चीन बॉर्डर पर 4 साल बाद हो रही पेट्रोलिंग, डेमचोक में फिर से गश्त पर लौटी भारतीय सेना

Indian Army Resumes Patrolling at LAC:  भारत और चीन के बीच हुए समझौते के तहत पूर्वी लद्दाख में टकराव...

More Articles Like This