Pakistan: बलूचिस्तान में भीषण बम ब्लास्ट, 5 स्कूली बच्चों सहित सात की मौत, कई घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में एक बार फिर धमाका हुआ है. यहां शुक्रवार को रिमोट संचालित ब्‍लास्‍ट हो जाने से 5 स्कूली बच्चों औ एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में 22 लोगों के घायल होने की खबर है. एक खबर के मुताबिक, धमाका बलूचिस्‍तान के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक स्कूल के पास आज सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर हुआ.

आईईडी ब्‍लास्‍ट में 7 की मौत

पाकिस्तान में कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा मालूम होता है कि एक मोटरसाइकिल पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया गया था, जो पुलिस मोबाइल वाहन के पास फटा. नईम बाजई ने कहा कि अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों में 5 स्कूली छात्र भी शामिल हैं. वहीं इस हमले में 22 लोग जख्‍मी हुए हैं. ऐसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई गई है. फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

ज्यादातर घायल स्कूली बच्चे

इस विस्‍फोट में घायल हुए लोगों में अधिक स्कूली बच्चे ही हैं. ‘जियो न्यूज’ की खबर के मुताबिक, घायलों में स्कूली बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है. इन सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के अनुसार ब्‍लास्‍ट में एक पुलिस वाहन और कई ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए. प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि ब्‍लास्‍ट के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. सभी चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को अस्‍पताल बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें :- ईरान के करीबी सुन्नी नेता मशहदानी होंगे इराकी संसद के नए स्पीकर, अमेरिका की बढ़ी टेंशन

 

Latest News

Grah Gochar 2024 November: नवंबर में इन ग्रहों की बदलेगी चाल, 3 राशियों को होगा सर्वाधिक लाभ

Grah Gochar 2024 November: नवंबर का महीना ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से बहुत खास है. इस महीने में...

More Articles Like This