Weather Update: देश में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IMD Weather Forecast: इस साल देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने वाली है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा, वहीं, उत्तर भारत समेत कई जगहों में कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है.

15 नवंबर से दिल्‍ली में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग की मानें तो नवंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली में गुलाबी ठंड महसूस किए जा सकते हैं. वहीं, 15 नवंबर 2024 के बाद से दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ने के आसार है. हालांकि इससे पहले अक्टूबर में ही पहाड़ों पर दो बार बर्फबारी हो चुकी है, जिससे हवाओं में तो ठंड बढ़ी है, लेकिन पूरी तरह से ठंड बढ़ी नहीं है. लेकिन आगामी कुछ दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में ठंड मध्य नवंबर के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है.

20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

IMD के मुताबिक, उत्तर भारत में आज भी सामान्य से 3 डिग्री तापमान अधिक है. वहीं, अगले 2 से 3 दिनों को इसमें कोई बदलाव होने की संभावना भी नहीं है. हालांकि हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी. इसके बाद 3 नवंबर से तापमान में कुछ गिरावट देखी जा सकती है. ऐसे में उत्तर और पूर्वी भारत में 2-3 डिग्री तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

यूपी-बिहार में दस्तक देने वाली है ठंड

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 10 नवंबर तक कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है. हालांकि राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में अब तापमान में गिरावट भी देखी जा रही है, फिलहाल बिहार में सर्दी का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है, लेकिन छठ पर्व तक काफी हद तक ठंड होने का अनुमान है.

अगले हफ्ते तक यूपी में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे 10 नवंबर तक यहां ठंड पूरी तरह से दस्तक देने के संकेत है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों, जैसे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, और प्रयागराज में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, राजस्‍थान में सुबह-शाम के समय ही हल्की ठंड महसूस की जा रही है, जो अगले हफ्ते तक और भी बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें:-ISRO: अंतरिक्ष में नई इबारत लिखेगा भारत, लेह में शुरू हुआ देश का पहला एनालॉग स्पेस मिशन

 

Latest News

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को किया संबोधित, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को संबोधित...

More Articles Like This