लेबनान पर आक्रमण के बाद इजरायल में सीमा पार से हुआ सबसे घातक हमला, 7 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hezbollah War: लेबनान की ओर से दागे गए रॉकेट से उत्तरी इजरायल में खलबली मच गई. इस हवाई हमले में करीब सात लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसमें चार विदेशी कर्मचारी और तीन इजरायली नागरिक शामिल है. हालांकि ये हमला किसने किया है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन इजरायली सेना को शक है कि ये रॉकेट हिजबुल्लाह ने दागी है.

इजरायल पर हुए इस हवाई हमले की की जानकारी देते हुए इजरायली चिकित्सकों ने कहा कि लेबनान पर आक्रमण के बाद से इजरायल में सीमा पार से किया गया यह सबसे घातक हमला है. दरअसल, इजरायली सेना का लेबनान में लगातार हवाई हमले जारी है, उसका कहना है कि वो लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों को निशाना बना रहा है. वहीं इससे पहले लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बेरुत में 24 लोगों के मारे जाने की सूचना दी थी.

हमले में अस्पताल में भेजी गई जरूरी आपूर्ति नष्ट

इस समय अमेरिकी राजनयिक लेबनान व गाजा में संघर्ष विराम के लिए दबाव बना रहे हैं. उनका उदृदेश्‍य बाइडेन प्रशासन के अंतिम महीनों में पश्चिम एशिया में युद्धों को समाप्त कराना है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, उत्तरी गाजा में इजरायली सेना ने एक अस्पताल पर हमला किया, जिससे संरा एजेंसी की तरफ से अस्पताल में भेजी गई जरूरी आपूर्ति नष्ट हो गई.

हमले में डायलिसिस यूनिट नष्ट

ऐसे में अस्पताल के निदेशक डॉ.हुसाम अबू सफिया ने कहा कि इजरायली सेना की ओर से किए गए इस हमले से आग लग गई जिससे डायलिसिस यूनिट प्रभावित हुई, पानी की टंकियां नष्ट हो गईं, सर्जरी भवन क्षतिग्रस्त हो गया और आग बुझाने की कोशिश कर रहे चार चिकित्सक घायल हो गई. फिलहाल, अस्पताल पर हमले को लेकर इजराइली सेना ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यह भी पढ़ें:-Weather Update: देश में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

Latest News

PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ‘झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन…’

कांग्रेस को यह बात समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही...

More Articles Like This