PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ‘झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कांग्रेस को यह बात समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या नामुमकिन है। वे लगातार प्रचार अभियान के दौरान लोगों से वादे करते रहते हैं, लेकिन उन्हें पता है कि वे कभी उन्हें पूरा नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस जनता के सामने पूरी तरह बेनकाब से हो चुकी है। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कही।

कांग्रेस ने जो गारंटियां दी थी वो अधूरी हैं

उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा, ‘आज कांग्रेस की सरकार वाले किसी भी राज्य को देख लीजिए। बात चाहें हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक की हो या तेलंगाना की। इन राज्यों में विकास की गति और वित्तीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कांग्रेस ने जो गारंटियां दी थी वो अधूरी हैं। लोगों के साथ धोखा हुआ है। ऐसी राजनीति का शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के लाभों से वंचित किया जाता है, बल्कि उनकी मौजूदा योजनाओं को भी कमजोर किया जाता है।

 
अंदरूनी राजनीति और लूट में व्यस्त है कांग्रेस
पीएम मोदी ने आगे कहा, कर्नाटक में कांग्रेस विकास के कामों को आगे बढ़ाने के बजाय पार्टी की अंदरूनी राजनीति और लूट में व्यस्त है। कांग्रेस अपनी योजनाओं को वापस लेने जा रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता। तेलंगाना में किसान कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने भत्ते देने का वादा किया था, जो पांच साल तक लागू नहीं हुए। कांग्रेस किस तरह काम करती है, इसके कई उदाहरण हैं।
भारत के लोग चाहते हैं विकास और प्रगति 
पीएम ने कहा कि देश की जनता को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति से सावधान रहना होगा। हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को नकार दिया। पूरे भारत में यह अहसास बढ़ रहा है कि कांग्रेस को वोट देना अशासन, खराब अर्थव्यवस्था और बेशुमार लूट के लिए वोट देना है। भारत के लोग विकास और प्रगति चाहते हैं, वही पुराना तरीका नहीं।
Latest News

Video: ‘जिनकी मेहनत से रोशन है भारत…’, Rahul Gandhi ने कुम्हारों और पेंटर्स से की मुलाकात

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर...

More Articles Like This