Donald Trump पर Kamala Harris का तीखा हमला, बोलीं- ‘अमेरिकी जनता को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election 2024: अमेरिका में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव में अब महज चार दिनों का समय ही बचा हुआ है. जिसके लिए पहले ही 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान कर दिया है चुनाव में जीत के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप पूरी ताकत लगा रहे हैं. tइस बीच, भारतवंशी प्रत्याशी कमला हैरिस ने कहा है कि उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी जनता को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं.

हैरिस ने शुक्रवार को कहा, राष्ट्रपति बनने के बाद वे जटिल मुद्दों पर सामान्य ज्ञान पर आधारित समाधान की प्रक्रिया अपनाने पर जोर देंगी. उन्होंने कहा, उनकी नीतियां अमेरिका के सभी नागरिकों के लिए होंगी, न कि किसी खास वर्ग को संतुष्ट करने वाली. बकौल कमला हैरिस, ट्रंप जो पेशकश कर रहे हैं, अमेरिका इससे बेहतर का हकदार है.

कमला हैरिस ने आगे कहा, अमेरिका को एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो देश की जनता के साथ-साथ बाकी दुनिया के लिए हमारी भूमिका और जिम्मेदारी को समझे और एक आदर्श बने. कमला हैरिस ने विस्कॉन्सिन में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, आपने मुझे कई बार कहते सुना है, अमेरिकी लोगों के प्रति मेरी प्रतिज्ञा है कि मैं उन लोगों की भी सुनूंगी, जो मुझसे असहमत हैं, विशेषज्ञों की बात सुनूंगी.’

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This