Israel Hezbollah War: इजरायल जहां एक ओर हिजबुल्लाह को समाप्त करने में लगा है. उधर लेबनान की ओर से एक बार फिर से इजरायल पर रॉकेट दागे गए. जिस वजह से तेल अवीव पर खलबली मच गई. इस जोरदार हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. जो लोग मारे गए हैं उसमें 4 विदेशी कर्मचारी और तीन इजरायली नागरिकों के मारे जाने की खबर है.
इजरायली सेना को आशंका है कि हिजबुल्लाह ने यह रॉकेट हमला किया होगा. मृतकों के बारे में जानकारी इजरायली चिकित्सकों ने दी है. माना जा रहा है कि इजरायल के लेबनान पर हमला करने के बाद का सबसे घातक हमला लेबनान की ओर से इजरायल पर किया गया है.
दरअसल, इजरायली सेना द्वारा लगातार लेबनान पर हवाई हमले जारी है. इजरायली सेना ने कहा कि वह हिजबुल्लाह के आतंकियों को निशाना बना रहे हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि गुरुवार को बेरूत में 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. अमेरिकी राजनयिक क्षेत्र में मौजूद हैं और लेबनान व गाजा में संघर्ष विराम के लिए दबाव बना रहे हैं. उनका मकसद बाइडेन प्रशासन के अंतिम महीनों में पश्चिम एशिया में युद्धों को समाप्त कराना है.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि गाजा में इजरायली सेना ने एक अस्पताल पर हमला किया, जिससे संरा एजेंसी की ओर से अस्पताल में भेजी गई जरूरी आपूर्ति नष्ट हो गई. गाजा के इस अस्पताल के निदेशक डॉ.हुसाम अबू सफिया ने कहा कि हमलों के कारण आग लगई है, जिस कारण डायलिसिस यूनिट प्रभावित हुई है. पानी की टंकियां भी नष्ट हो गई हैं. सर्जरी भवन को भी नुकसान पहुंचा है. अस्पताल पर हमले को लेकर इजराइली सेना से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.