Budgam Terrorist Attack: फारूक अब्दुल्ला ने की जांच की मांग, कहा- ‘आतंकियों को मारो मत, केवल पकड़ो…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Farooq Abdullah: बडगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने जांच की मांग की है. उन्‍होंने संदेश जताया है कि यह उन लोगों द्वारा किया गया है, जो जम्मू और कश्मीर में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे. अब्दुल्ला ने कहा ,इसकी जांच होनी चाहिए. ऐसा कैसे हुआ कि सरकार आ गई और यह सब हो रहा है?

उन्‍होंने कहा कि अगर वे (आतंकवादी) पकड़े जाते हैं, तो हमें पता चल जाएगा कि यह कौन कर रहा है. उन्हें नहीं मारा जाना चाहिए, उन्हें पकड़ा जाना चाहिए और पूछा जाना चाहिए कि उनके पीछे कौन है. हमें जांच करनी चाहिए कि क्या कोई एजेंसी है, जो उमर अब्दुल्ला को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.

बडगाम में हुआ आतंकी हमला

बता दें कि आतंकियों ने बडगाम जिले के मागम इलाके के मजहामा में शुक्रवार को दो गैर स्थानीय लोगों पर फायरिंग कर दी थी. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. सूत्रों ने बताया, आतंकवादियों ने बडगाम जिले के मागम इलाके के मजहामा में दो गैर स्थानीय लोगों पर फायरिंग की. घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This