IPhone Call Recording: अब iPhone पर करें कॉल रिकॉर्डिंग, जानिए कैसे करें रिकॉर्ड 

IPhone को दुनियाभर में करोड़ों लोग पसंद करते हैं. कपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब आप अपने iPhone पर कॉल भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Apple ने हाल ही में iOS 18.1 जारी किया है, जो iPhone यूजर्स को कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है. इसके साथ ही यूजर्स कॉल रिकॉर्डिंग की ट्रांसक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे. 

खास बात ये है कि iOS 18.1 अपडेट के iPhone ऑन-डिवाइस कॉल रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे. इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro शामिल हैं.

इसके अलावा iPhone 14 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone X, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone SE के दूसरी पीढ़ी के मॉडल भी शामिल हैं.

कैसे करें iPhone पर कॉल रिकॉर्ड 1. सबसे पहले किसी को iPhone से कॉल करें. 2. स्क्रीन के बाएं कोने में "Start Call Recording" बटन टैप करें. 3. टैप करने पर कॉलर को ऑडियो नोटिस सुनाई देगा और कॉल रिकॉर्ड होने लगेगी.

4. रिकॉर्डिंग रोकने के लिए "Stop" बटन पर टैप करें. 5. कॉल रिकॉर्ड खुद Call Recordings फोल्डर में सेव हो जाएगा. 6. इसे देखने के लिए आप "View Saved Call" को टैप करें.