Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में इस महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस बीच, खुद का नाम अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम से जोड़े जाने पर अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नाराजगी जताई है. नवाब मलिक ने चेतावनी देते हुए कहा, जो भी मेरा नाम दाऊद से जोड़ेगा, मैं उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा. बता दें कि नवाब मलिक इस बार मानखुर्द-शिवाजी नगर से चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान है जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
PTI SHORTS | Whoever links my name with Dawood, I will file defamation case against them: NCP leader Nawab Malik
WATCH: https://t.co/BZWGi6seID
Subscribe to PTI's YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories that take you beyond the…
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2024
सभी के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई- नवाब मलिक
पीटीआई से बातचीत के दौरान एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ”जिस तरह से मेरे साथ दाऊद का नाम जोड़ा जा रहा है, मुझे आतंकवादी बोलने का काम किया जा रहा है. चाहे वो कितना बड़ा पत्रकार, चैनल हो या कोई और मीडिया हाउस हो या नेता हो. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.” NCP नेता मलिक ने आगे कहा, ”मेरी इमेज बिगाड़ने वाले जो लोग हैं, उनपर क्रिमिनल डिफेमेशन के साथ-साथ मानहानि का दावा भी करूंगा. मैं कार्रवाई करूंगा, ये लोगों को समझना पड़ेगा.”