NCP नेता नवाब मलिक ने जताई नाराजगी, कहा- ‘जो भी मेरा नाम दाऊद से जोड़ेगा, मैं उसके खिलाफ…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में इस महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस बीच, खुद का नाम अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम से जोड़े जाने पर अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नाराजगी जताई है. नवाब मलिक ने चेतावनी देते हुए कहा, जो भी मेरा नाम दाऊद से जोड़ेगा, मैं उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा. बता दें कि नवाब मलिक इस बार मानखुर्द-शिवाजी नगर से चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान है जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

सभी के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई- नवाब मलिक

पीटीआई से बातचीत के दौरान एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ”जिस तरह से मेरे साथ दाऊद का नाम जोड़ा जा रहा है, मुझे आतंकवादी बोलने का काम किया जा रहा है. चाहे वो कितना बड़ा पत्रकार, चैनल हो या कोई और मीडिया हाउस हो या नेता हो. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.” NCP नेता मलिक ने आगे कहा, ”मेरी इमेज बिगाड़ने वाले जो लोग हैं, उनपर क्रिमिनल डिफेमेशन के साथ-साथ मानहानि का दावा भी करूंगा. मैं कार्रवाई करूंगा, ये लोगों को समझना पड़ेगा.”

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This