क्या आप जानते हैं सामान्य और ई-सिम में अंतर, जानिए कौन सा है बेहतर?
समय के अनुसार ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां ई-सीम की तरफ शिफ्ट हो रही हैं. स्मार्टफोन में सामान्य सिम के साथ ही ई-सिम का भी विकल्प मिलने लगा है.
इस समय कई लोग ई-सिम का प्रयोग करने लगे हैं. वहीं, कई इस तकनीक से अनजान हैं. उनके मन में तमाम तरह की दुविधा भी है.
आइए हम आपको बताते हैं सामान्य सिम और ई-सिम में से कौन की सिम बेहतर है.
सामान्य सिम कार्ड
फिजिकल कार्ड - एक छोटा कार्ड जिसे हम अपने फोन में लगाते हैं.
बदलने में आसान - इस सिम को हटाकर दूसरा सिम बदलना आसान होता है.
सभी जगह उपलब्धता - आज सभी स्मार्टफोन में सामान्य सिम कार्ड का स्लॉट मिलता है.
जोखिम - सामान्य सिम कार्ड खोने और टूट जाने का जोखिम रहता है.
ई-सिम
डिजिटल सिम - ये डिजिटल सिम है, जो फोन के सॉफ्टवेयर में होता है.
फिजिकल कार्ड नहीं - ये भौतिक कार्ड नहीं है. इसलिए ये न खो सकता है न टूट सकता है.
रिप्लेसमेंट - ई-सिम को बदलने के लिए नेटवर्क प्रदाता से संपर्क करना होगा.
सुविधा सभी फोन में उपलब्ध नहीं - सभी फोन ई-सिम सपोर्ट नहीं करते हैं.
दोनों में कौन सा विकल्प है सही?
1. सबसे पहली बात की आपको किस सिम की ज़रूरत है.
2. बार-बार सिम नया सिम लेने वालों के लिए बेहतर विकल्प है. क्योंकि आपको सिम बदलने की चिंता नहीं होगी.
3. बार-बार फोन बदलने वालों के लिए अच्छा विकल्प है. इसमें सिम निकालकर नए फोन में डालने की जरूरत नहीं.
4. ई-सिम काफी सुरक्षित विकल्प है. यह सिम न टूट सकता है न खो सकता है.