Tulsi Vivah 2024: इस साल कब है तुलसी विवाह और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त? जानिए सबकुछ

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tulsi Vivah 2024: हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है. इस दिन माता तुलसी का भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप के साथ विवाह किया जाता है. मान्‍यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में विधिपूर्वक तुलसी विवाह करवाने से जातक के दांपत्य जीवन में मधुरता और खुशहाली आती है. वहीं कुंवारी कन्याओं को मनचाहें जीवनसाथी की प्राप्ति होती है. ऐसे में चलिए जानते है कि इस साल तुलसी विवाह की सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.

तुलसी विवाह की तिथि और शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 12 नवंबर को शाम 4 बजकर 4 मिनट पर शूरू होगा, जिसका समापन 13 नवंबर 2024 को दोपहर 1 बजकर 1 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, तुलसी विवाह 13 नवंबर को मनाया जाएगा. वहीं, तुलसी विवाह और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त भी 13 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 1 मिनट तक रहेगा.

क्‍या है तुलसी विवाह का महत्व?

दरअसल, हिंदू धर्म में तुलसी को अति पूजनीय माना गया है. कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा रहता वहां सदैव धन, समृद्धि का वास होता है. वहीं, तुलसी की रोजाना पूजा करने से जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, तुलसी पूजा के दिन तुलसी माता की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं. साथ ही पति-पत्नी के बीच प्यार और बढ़ता और उनका रिश्ता पहले से भी अटूट होता है.

इसे भी पढें:-श्रीरामचरितमानस युग युगांतर तक पूरे संसार को प्रदान करता रहेगा ज्ञान: दिव्य मोरारी बापू 

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This