Stock Market: सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स टूटकर 79,218.05 के स्तर पर कारोबार करते दिखा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 169.80 अंक की गिरावट लेकर 24,134.55 के स्तर पर कारोबार करते दिखा है. अगर गिरावट वाले शेयरों पर नजर डाले तो एसबीआई, कोटक बैंक, HINDUNILVR,, पावरग्रिड, आईटीसी, नेस्लेइंड, बजाजफिन्सवी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक आदि शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
अगर तेजी वाले शेयरों की बात करे तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएलटेक औद इंडसइंड बैंक में तेजी दर्ज की गई है. यानी सेंसेक्स में 26 स्टॉक्स लाल निशान में और सिर्फ 4 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. अमेरिकी चुनाव से पहले बाजार में यह बड़ी गिरावट आई है.
इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाइटन, मारुति और एनटीपीसी के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी आई. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट