PM मोदी ने महागठबंधन पर साधा निशाना, कहा- ‘कांग्रेस, झामुमो एवं राजद ने गरीबों को दिया धोखा…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi In Jharkhand: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज झारखंड में रैली कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी की सोमवार को झारखंड में दो रैलियां हैं. पहली रैली गढ़वा में हुई. गढ़वा, झारखंड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, आने वाले 25 वर्ष देश के साथ-साथ झारखंड के लिए महत्वपूर्ण है. भाजपा ने झारखंड के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए झारखंड राज्य का निर्माण किया था. कुछ लोग कहते थे कि झारखंड हमारी छाती पर बनेगा.

हर माता एवं बहनों को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि यहां आप डबल इंजन की सरकार बनाए, तो राज्य का विकास भी डबल तेजी से होने लगेगा. मैं झारखंड भाजपा को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं. भाजपा ने यहां बहुत अच्छा संकल्प पत्र जारी किया है. गोगो दीदी योजना के तहत हर माता एवं बहनों को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे. भाजपा झारखंड में पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देगी. पीएम ने कहा, एक तरफ भाजपा का गारंटी पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड है, दूसरी तरफ कांग्रेस, झामुमो और राजद के झूठे वायदे हैं. भाजपा के पास जो नेक नियत है, वह हमारे विरोधी कहां से ला पाएंगें.

झारखंड के युवाओं में नहीं है प्रतिभा की कमी

कांग्रेस, झामुमो एवं राजद वालों ने गरीबों को घर के नाम पर धोखा दे दिया है. उन्‍होंने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा, हमने सोलह लाख लोगों के पक्के घर बनाएं. झारखंड में भाजपा ने 21 लाख नये घर बनाने का संकल्प लिया है. SC, ST, OBC एवं जिनके पास कच्चा घर था, उन्हें इसका लाभ मिला. महागठबंधन के लोगों से पूछे अबुआ आवास का क्या हुआ? पीएम ने कहा, झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां के युवा खेल के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं. झारखंड के युवाओं को झामुमो, कांग्रेस एवं राजद के लोगों ने धोखा देने का काम किया है. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन, किसी को भत्ता नहीं मिला.

झारखंड में पूरी ताकत से काम करेगी एनडीए सरकार

पीएम मोदी ने कहा, पेपरलीक, परीक्षा में धांधली यहां उद्योग बन गया है. झारखंड में भाजपा सरकार बनने के बाद तीन लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा. भाजपा ने दो हजार रुपये प्रतिमाह युवा साथी भत्ता देने का निर्णय लिया है. सभी परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर बनाएगी. छोटे और सीमांत किसानों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की गई है. घोषणाओं को पूरा करने के लिए एनडीए सरकार पूरी ताकत से काम करेगी. यह आपको मोदी की गारंटी है. अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है. आपको किसी अफवाह के झांसे में नहीं आना है. पीएम किसान सम्मान योजना को लेकर झामुमो ने किसानों को बरगलाने का काम किया.

परिवारवाद है झारखंड में सबसे बड़ा दुश्मन

पीएम मोदी ने कहा कि महागठबंधन के लोग झूठे वायदा कर लोगों को भरमाने का काम करते हें. हरियाणा में भी झूठ बोलकर सत्ता में आने का प्रयास किया. लेकिन, हरियाणा के मतदाताओं ने इन्हें सबक सिखाने का काम किया. कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे जी ने भी मान लिया है कि कांग्रेस झूठी वायदे किया करती है. झारखंड में सबसे बड़ा दुश्मन परिवारवाद है. झामुमो, कांग्रेस एवं राजद के लोग चाहते ही सत्ता की चाबी इनके ही पास रहे. इन्होंने चंपई सोरेन को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ऐसे स्वार्थी लोगों को सबक सिखाना जरूरी है.

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This