Srinagar: विधानसभा चुनावों में भारी मतदान ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में लोगों की अटूट आस्था को दर्शाया है. लोगों में राज्य का दर्जा वापस पाने की आकांक्षा प्रबल है. उक्त बातें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पहली विधानसभा को संबोधित करते हुए उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा, हम एक दशक के बाद चुनावों के सफल समापन के बाद यहां एकत्र हुए हैं. श्रीसिन्हा ने आगे कहा, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में भारी मतदान बहुत उत्साहजनक है, जो पारंपरिक रूप से अलगाववादी भावनाओं के कारण पूरी तरह से भाग नहीं ले पाते थे.
मेरी सरकार राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए करेगी प्रयास- मनोज सिन्हा
मनोज सिन्हा ने कहा, जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा वापस पाने की आकांक्षा प्रबल है. विधानसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी ने जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की प्रतिबद्धता दोहराई है. मेरी सरकार राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रयास करेगी और विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाएगी. श्रीसिन्हा ने कहा, मंत्रिपरिषद ने हाल ही में राज्य का दर्जा बहाल करने का आह्वान करते हुए एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया है. यह सामूहिक इच्छाशक्ति को दर्शाता है और इसे हासिल करने के लिए सभी को एक टीम के रूप में मिलकर काम करना होगा.
#WATCH | LG Manoj Sinha addresses the J&K Legislative Assembly on the first day of the newly elected Assembly
He says, "…My government will make all efforts for the restoration of full statehood and constitutional guarantees available to the state. It would be a reciprocation… pic.twitter.com/GIhGbr0IAY
— ANI (@ANI) November 4, 2024
सरकार से लोगों को हैं बहुत उम्मीदें- मनोज सिन्हा
एलजी मनोज सिन्हा ने आगे कहा, लोगों को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं और सभी को लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार को पूरा समर्थन देना चाहिए. उन्होंने कहा, सरकार लोगों के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए अपने वादों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. श्रीसिन्हा ने कहा, “मेरी सरकार प्रति परिवार 200 यूनिट बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है. हम जल विद्युत संसाधनों का दोहन कर रहे हैं और वर्ष 2026 तक जम्मू-कश्मीर बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा.”