Shenzhou-18: पृथ्वी की निचली कक्षा में अंतरिक्ष केंद्र बना रहे चीन को अपने मिशन शेनझोउ 18 में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना शेनझोउ-18 के तहत अंतरिक्ष में गए तीन अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित रूप से सोमवार रात पृथ्वी पर लौट आए हैं. चीन की मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (CMSA) के अनुसार, तीनों अंतरिक्ष यात्री कमांडर ये गुआंगफू, ली कांग और ली गुआंगसु को लेकर चीन के अंतरिक्ष यान शेनझोउ -18 का कैप्सूल बीजिंग समयानुसार सुबह 1.24 बजे उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया के डोंगफेंग में सुरक्षित लैंड किया.
192 दिन रहे अंतरिक्ष में रहे तीनों यात्री
चीनी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, तीनों अंतरिक्ष यात्री 192 तक दिन तक निचली कक्षा में रहे. उसका शेनझोउ-18 मानवयुक्त मिशन सफल रहा. इसके अलावा मिशन के कमांडर ये गुआंगफू ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है. ये गुआंगफू एक वर्ष से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने वाले पहले चीनी अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं. इससे पहले वह अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2022 तक चीन के शेनोझोउ 13 मिशन में भी शामिल रहे चुके हैं.
अंतरिक्ष में उगाए चेरी टमाटर और सलाद पत्ता
अंतरिक्ष यात्री ली गुआंगसू ने बताया कि मिशन के दौरान उन्होंने दो प्रकार के पौधे उगाए. इसमें चेरी टमाटर और सलाद पत्ता शामिल रहे. उन्होंने भोजन के लिए कुछ सलाद पत्ते भी इकट्ठा किए थे. गुआंगसू ने कहा कि अंतरिक्ष में ताजी सब्जियां खाना एक वरदान है. हरे पौधों ने हमारे व्यस्त काम में भी हरियाली और खुशियां बिखेर दीं.
अप्रैल में भेजा था मानव युक्त मिशन
मानव युक्त मिशन शेनझोउ 18 को चीन ने इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था. इस मिशन के दौरान शेनझोउ-18 चालक दल ने वैज्ञानिक प्रयोग कैबिनेट और अतिरिक्त पेलोड का उपयोग सूक्ष्मगुरुत्व, अंतरिक्ष जीवन विज्ञान, अंतरिक्ष पदार्थ विज्ञान, अंतरिक्ष चिकित्सा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में बुनियादी भौतिकी के क्षेत्रों में दर्जनों प्रयोग करने के लिए किया. तीनों की तीन अन्य चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने मदद भी की. बता दें कि चीन हर छह माह में अपने चालक दल को बदल देता है.
बनाया खुद का अंतरिक्ष स्टेशन
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से बाहर किए जाने के बाद चीन ने अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाया. इसका संचालन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी- चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सैन्य शाखा करती है. चीन के स्पेस सेंटर में दो रोबोटिक भुजाएं हैं. इसमें एक लंबी भुजा में स्पेस से उपग्रहों समेत अन्य वस्तुओं को पकड़ने की क्षमता है. इसने इंटरनेशनल लेवल पर चिंता पैदा कर दी थी. हाल ही में चीन ने अंतरिक्ष कार्यक्रमों के और विकास के लिए अपनी योजनाओं का ऐलान किया था. जिसमें अगले कुछ दशकों में चीन के लिए मानवयुक्त चंद्र मिशन लॉन्च, चंद्र अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण, रहने योग्य ग्रहों और बाह्य-ग्रहीय जीवन की खोज शामिल है.
ये भी पढ़ें :- US President Election: चुनाव से पहले ट्रंप को झटका, यहां से हैरिस को मिली बढ़त