अमेरिका में नवंबर के पहले मंगलवार को ही क्यों होता है राष्ट्रपति चुनाव? जानिए इसके पीछें की कहानी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election Day: अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए 5 नवंबर, दिन मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव के दोनों ही उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्‍कर हैं. हालांकि इस चुनाव को लेकर सवाल ये है कि अमेरिका में हमेशा नवंबर के पहले मंगलवार को ही क्यों चुनाव होता है, आखिर इसके पीछें की क्‍या वजह है?

आपको बता दें कि अमेरिका में मंगलवार को चुनाव होने की प्रथा 170 सालों से चली आ रही है. ऐसे में ही इस साल (2024) में भी 5 नवंबर (मंगलवार) को राष्ट्रपति चुनाव होना है और चार साल बाद 2028 में भी 7 नवंबर (मंगलवार) को वोटिंग होगी. दरअसल, अमेरिका में हर चार साल पर राष्ट्रपति का चुनाव होता है. जिसमें अमेरिकी नागरिक राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनते हैं.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

वहीं, इस चुनाव में रिपबल्किन पार्टी की ओर से इस बार उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में जेडी वेंस (JD Vance) मैदान में हैं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने टीम वाल्ज (Tim Walz) को उम्मीदवार बनाया गया है. ऐसे में 5 नवंबर को चुनाव होने के बाद नई अमेरिकी सरकार का कार्यकाल जनवरी 2025 में शुरू होगा. नए राष्ट्रपति 20 जनवरी को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

इलेक्शन डे नवंबर में ही क्यों?

दरअसल, साल 1875 में जब अमेरिका में सभी राज्यों में एक साथ चुनाव कराने का कानून बना था, उस समय अधिकतर लोग खेतीबाड़ी का काम किया करते थे. ऐसे में उन्‍हें नवंबर के शुरूआती दिनों में ही थोड़ी फुर्सत रहती थी और यही वजह है कि यहां मतदान के लिए नवंबर का महीना तय कर दिया गया.

 क्यों मंगलवार को ही होता है राष्ट्रपति चुनाव?

वहीं, बात करें मंगलवार का तो इसे भी काफी सोच-विचार कर ही तय किया गया. दरअसल अमेरिका में रविवार के दिन लोग प्रेयर के लिए चर्च जाया करते थे, जिससे वोटिंग के लिए रविवार के दिन को रिजेक्ट कर दिया गया. वहीं शुरूआती दिनों में बुधवार का दिन अमेरिकी लोगों के लिए मार्केट का दिन हुआ करता था, इसलिए इसे भी दरकिनार कर दिया गया. ऐसे में मंगलवार का दिन सलेक्‍ट किया गया.

वहीं, सोमवार को इसलिए नहीं चुना गया कि इस दिन लोग यात्रा करके मतदान केंद्र तक पहुंच सके. क्‍योंकि उस वक्‍त गाड़ियां नहीं होती थी, ऐसे में लोगों को मीलों दूर पैदल ही यात्रा तय करनी पड़ती थी. वहीं, मतदान केंद्र भी लोगों के घरों से काफी दूर हुआ करते थे. इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते हुए नवंबर का पहला मंगलवार वोटिंग के लिए चुन लिया गया और इसी तरह से अमेरिका में वोटिंग की यह प्रथा 1875 से चली आ रही है.

इसे भी पढें:-Canada: हिंदू सभा मंदिर पर हमले को लेकर एक्शन में कनाडा पुलिस, 3 आरोपी गिरफ्तार

Latest News

Jaishankar: हिंदू मंदिर पर हमले की घटना पर भड़के जयशंकर, कहा- ‘कनाडा में चरमपंथी ताकतों को…’

Jaishankar: खालिस्तानियों द्वारा कनाडा में हिंदू मंदिर और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले की पूरी दुनिया में आलोचना...

More Articles Like This