ELections 2024: CM योगी की UP के बाहर भी डिमांड, झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में भी संभालेंगे मोर्चा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ELections 2024: झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नवंबर 2024 में होना हैं. यूपी में नौ सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की यूपी उपचुनाव के साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है. मंगलवार से सीएम चुनावी दौरे पर मोर्चा संभालेंगे. पहले दिन मुख्यमंत्री झारखंड के चुनावी दौरे पर जाएंगे. उनकी पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी. यहां सीएम योगी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. तीसरी जनसभा में सीएम चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे.

कोडरमा में होगी सीएम योगी की पहली जनसभा
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी. यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे. सीएम की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी. भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को मैदान में उतारा है.

तीसरी जनसभा में चार प्रत्याशियों के लिए सीएम मांगेंगे वोट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी. यहां सीएम योगी जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में मतदाताओं से कमल का बटन दबाकर जीत की अपील करेंगे.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This