Canada: डा. एस. जयशंकर ने हिंदू मंदिर में खालिस्तानी हमले पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्‍या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Khalistani attack on Hindu temple:रविवार, 3 नवंबर को ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी झंडे लेकर प्रदर्शनकारी पहुंचे. उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों पर हमला किया. यह हमला तब हुआ, जब भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मंदिर में गए थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों को खालिस्तान के समर्थन में बैनर लेकर देखा गया. कुछ वीडियो में लोगों को एक-दूसरे पर झंडों से हमला करते हुए भी देखा गया. इस घटना पर अब भारतीय विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

उन्‍होंने इस घटना को “बहुत चिंताजनक” बताया है. बता दें, डा. एस. जयशंकर इस समय ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक दौरे पर हैं. यहां, एक साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या इस तरह की घटनाओं से भारत-कनाडा के संबंधों पर असर पड़ेगा, तो उन्होंने इसे साफ तौर पर “चिंता का विषय” कहा. उन्‍होंने कहा कि भारतीय राजनयिकों पर कनाडा द्वारा निगरानी रखना अस्वीकार्य है. विदेशमंत्री ने कहा, “कनाडा ने बिना किसी ठोस जानकारी के आरोप लगाने का एक पैटर्न बना लिया है.”

Latest News

Pakistan: अध्यापकों को 8 महीने से नहीं मिली सैलरी, पाकिस्तान में कंगाली के हालात

Pakistan: पाकिस्तान कंगाली के दौर से गुजर रहा है. उसकी आर्थिक स्थिति खराब है. अब हालात ये हो गए...

More Articles Like This