Canada Hindu Temple Attack: मंदिर के बाहर प्रदर्शन में शामिल था पुलिस अधिकारी, निलंबित

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 Canada Hindu Temple Attack: बीते दिन कनाडा के ब्रैम्‍पटन में खालिस्‍तानी चरमपंथियों ने हिंदू सभा मंदिर में हमला कर दिया था. खालिस्तानियों ने मंदिर परिसर में पहुंचे लोगों पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया. भारतीयों के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया था. बता दें कि इस घटना के बाद कनाडा पुलिस ने भी खालिस्‍तानियों के बजाय भारतीय लोगों पर ही एक्‍शन ली, जिसका वीडियोज भी देखने को मिला. वहीं अब इस एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

प्रदर्शन में शामिल था पुलिस अधिकारी

दरअसल, मंदिर के बाहर हुए प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल था, जिसे निलंबित कर दिया गया है. रिपोर्टों के मुताबिक मंदिर के बाहर यह पुलिस अधिकारी खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन में भाग लिया था और उसने हाथ में उसका झंडा भी पकड़ रखा था. सीबीसी न्‍यूज के मुताबिक, इस निलंबित पुलिस अधिकारी की पहचान पील रिजनल आफिसर के तौर पर हुई है. पुलिसकर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ हो गया, जिसके बाद कनाडा एक्‍शन में आया और पुलिस अधिकारी को सस्‍पेंड कर दिया.

पुलिस अधिकारी निलंबित

कनाडा पुलिस के मीडिया मामलों के अधिकारी रिचर्ड चिन नेसीबीसी न्यूज को जानकारी दी है कि पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो के बारे में जानकारी है जिसमें कनाडा पुलिस का एक अधिकारी प्रदर्शन में शामिल दिखता है. रिचर्ड चिन ने कहा है कि पुलिस अधिकारी उस वक्त ड्यूटी पर नहीं था. रिचर्ड चिन ने जानकारी दी है कि संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

क्या बोला पुलिस विभाग?

मीडिया मामलों के अधिकारी रिचर्ड चिन ने कहा है कि इंटरनेट पर वायरल वीडियो में जो कुछ भी दिख रहा है उसी जांच हो रही है. जब तक ये जांच पूरी नहीं हो जाती इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनों में शांति और कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की तैनाती होगी. रिचर्ड चिन ने आगे ये भी कहा कि हिंसा और अन्य आपराधिक कृत्यों का हमारे समुदाय में कोई जगह नहीं है.

पीएम मोदी का कनाडा पर निशाना

बता दें कि कनाडा में मंदिर में हमले को लेकर भारत के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को फटकार लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा बयान जारी करते हुए एक्‍स पर लिखा- “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही डराने वाली है. हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे. हम कनाडा की सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं. ‘

ये भी पढ़ें :- UP: काशी में सनसनीखेज वारदात, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या, आरोपी पति फरार

 

Latest News

राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

नई दिल्लीः राजधानी एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के...

More Articles Like This