Jharkhand: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज, मंगलवार को झारखंड में हैं. बता दें कि वो यहां बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान एक रैलीी भी किया. रैली में सीएम योगी ने लोगों से एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा, एक रहिए, नेक रहिए. सीएम योगी ने आगे कहा, ये समय बंटने का नहीं है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की तुलना औरंगजेब से कर दी.
उन्होंने कहा, जिस तरह से मुगल बादशाह औरंगजेब ने देश को लूटा था, उसी तरह से आलमगीर आलम ने राज्य को लूटा. आलमगीर आलम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे और उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. सीएम योगी ने हजारीबाग में एक रैली के दौरान लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा, ‘हमें जातियों में नहीं बंटना है, जब भी बटे हैं तो कटे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अपनी ताकत का एहसास कराइए. विपक्ष और कांग्रेस लोगों को बांटने का काम करती हैं.’
#WATCH | Kodarma, Jharkhand | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "BJP is the guarantee of country's security, self-respect, employment, women empowerment. BJP is also the guarantee of the coordination between development and heritage…Today, you are witnessing the leadership… pic.twitter.com/ocyEcf0IwW
— ANI (@ANI) November 5, 2024