रेगिस्तान से भरे इस देश में पहली बार पड़ी बर्फ, देखकर हैरान हो गए लोग

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saudi Arabia: रेत से भरे रेगिस्‍तान वाले सऊदी अरब से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सऊदी अरब में बर्फ पड़ी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अल-जौफ क्षेत्र में हाल ही में भारी बर्फबारी हुई, जिससे देश में एक शीतकालीन वंडरलैंड का निर्माण हुआ, जो आमतौर पर अपनी शुष्क जलवायु के लिए जाना जाता है. क्षेत्र में शुरू हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि की श्रृंखला के बाद यह अभूतपूर्व बर्फबारी हुई.

 हैरान हो गए लोग

बताया जा रहा है कि अल-जौफ इलाके के लोग जब सुबह उठे तो उन्‍हें सफेद बर्फ का हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. सऊदी प्रेस एजेंसी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यहां न केवल बर्फबारी हुई, बल्कि झरने भी बने, घाटियां फिर से पुनर्जीवित हो गईं और इलाके को जीवन से भर दिया. सर्दियों जैसा दिखने वाला यह नजारा एक बदलाव का प्रतीक माना जा रहा है, क्योंकि देश सर्दियों में प्रवेश कर रहा है, जिससे खूबसूरत वसंत ऋतु का मार्ग प्रशस्त हो रहा है जिसके लिए अल-जौफ मशहूर है.

आने वाले दिनों में मौसम में होगा बदलाव

हालांकि, सऊदी मौसम विभाग ने आगामी दिनों में लगातार खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है. अल-जौफ के अधिकांश हिस्सों में तूफान की भी संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक, आगे भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से विजिबिलिटी कम होने की संभावना है. इन तूफानों के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे अधिकारियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

बता दें कि सऊदी अरब असामान्य मौसम पैटर्न का अनुभव करने वाला एकमात्र देश नहीं है. इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी इसी तरह का मौसम में बदलाव देखने को मिला था. बीते 14 अक्टूबर को, यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कई क्षेत्रों में अनुमानित वर्षा, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना के संबंध में चेतावनी जारी किया. यूएई के मौसम विभाग ने इन बदलावों के लिए अरब सागर से ओमान के तरफ फैली कम दबाव प्रणालियों को जिम्मेदार ठहराया है, जिससे पूरे इलाके में मौसम की स्थिति प्रभावित हुई है.

मौसम में हो रहा बदलाव

बता दें कि सऊदी अरब के कुछ हिस्‍सों में इतिहास में पहली बार भारी बर्फबारी देखी जा रही है. अल-जौफ़ में बर्फबारी न केवल राज्य के जलवायु इतिहास में एक अनूठा अध्याय जोड़ती है, बल्कि स्‍थानीय लोगों और आगंतुकों को दुनिया के इस हिस्से में शायद ही कभी देखे जाने वाले शीतकालीन परिदृश्य की सुंदरता का अनुभव करने का मौका भी देती है.

ये भी पढ़ें :- Canada Hindu Temple Attack: मंदिर के बाहर प्रदर्शन में शामिल था पुलिस अधिकारी, निलंबित

 

Latest News

राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

नई दिल्लीः राजधानी एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के...

More Articles Like This