Fiji minister admires PM Modi: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. इसी बीच एक विदेशी नेता पीएम मोदी के विकास कार्यों की प्रशंसा की है. फिजी के लोक निर्माण, मौसम और परिवहन मंत्री आरओ फिलिप तुइसाव ने मोदी सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं की जमकर तारीफ की.
पीएम मोदी के मुरीद हुए फिजी के मंत्री ने उनको जमीनी स्तर पर विकास को लाने वाला चैंपियन करार दिया. बता दें कि मंत्री फिलिप तुइसाव इंटरनेशनल सोलर अलायंस का हिस्सा बनने के लिए भारत के दौरे पर है.
प्रधानमंत्री के काम करने के तरीके से हुए प्रभावित
फिजी के मंत्री फिलिप तुइसाव ने कहा कि पीएम मोदी जमीनी स्तर पर विकास के चैंपियन हैं. मैं उनके काम करने के तरीके से बहुत प्रभावित हूं. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों और समाज के कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए कई परियोजनाएं चलाई हैं. मंत्री ने कहा कि मैंने उनकी किताब पढ़ी है और उनके कुछ प्रोजेक्ट्स से मैं काफी खुश हूं. हम भारत सरकार के साथ और काम करना चाहेंगे. मुख्य रूप से उनके ग्रामीण इलाकों के विकास की परियोजनाओं से हम सीखना चाहेंगे, जो हमारे लिए एक सीखने की मॉडल हैं.
ये भी पढ़ें :- रेगिस्तान से भरे इस देश में पहली बार पड़ी बर्फ, देखकर हैरान हो गए लोग