US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के साथ शुरू हुई काउंटिग, ट्रंप ने किया जीत का दावा तो कमला के लिए की गई पूजा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election 2024: अमेरिका में ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होने जा रहा है. दरअसल भारत और अमेरिका के समयों में काफी अंतर है. ऐसे में जब वहां मंगलवार को वोटिंग तो भारत में बुधवार होगा. हालांकि इससे पहले सोमवार की आधी रात को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका-कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में पहला वोट डाला गया.

वही, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं. वहीं, कमला हैरिस ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में समर्थकों को संबोधित किया. ऐसे में अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के मुताबिक, अमेरिका में चुनाव से पहले ही 7.8 करोड़ से अधिक लोग अपना मतदान कर चुके है.

ट्रंप ने किया जीत का दावा

राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि बाइडेन प्रशासन की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही उन्‍होंने चुनाव में जीत का दावा भी किया. वहीं, दूसरी ओर अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए कमला हैरिस के दक्षिण भारत स्थित पैतृक गांव में विशेष पूजा आयोजित की गई.

वोटिंग को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

देश में जहां एक ओर अभी वोटिंग होना बाकी है, वहीं दूसरी ओर कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर के डिक्सविले नॉच में काउंटिंग भी शुरू हो गई है. खबर के लिखे जानें तक कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को तीन-तीन वोट मिल चुके हैं. वहीं, मतदान के दौरान सुरक्षा के लिहाज से 17 राज्यों में नेशनल गार्ड को तैनात कर दिया गया है. इतना ही नहीं, एफबीआई ने चुनावी प्रक्रिया पर निगरानी के लिए वॉशिंगटन में नेशनल इलेक्शन कमांड पोस्ट भी तैयार की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में पहली बार होगा…

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में  राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को मतदान होगा और रात में डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस के सम्मान में आयोजित पार्टी की हॉवर्ड विश्वविद्यालय मेजबानी करेगा. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मतदान की रात किसी उम्मीदवार के लिए विश्वविद्यालय परिसर में पार्टी आयोजित की जाएगी. बता दें कि हैरिस ने हॉवर्ड विश्वविद्यालय से ही 1986 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी.

इसे भी पढें:-Olympics 2036 की मेजबानी के लिए भारत ने बढ़ाया कदम, आईओए ने आईओसी को सौंपा आशय पत्र

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This