Parliament session: 25 नवंबर से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament session 2024: 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने वाला है, जो 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा. इस शीतकालीन सत्र के कार्यक्रम की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्‍ट के जरिए दी. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में शीतकालीन सत्र की जानकारी देते हुए लिखा कि 26 नवंबर को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस भी मनाया जाएगा.

सत्र में होंगी 21 बैठकें

जानकारी के मुताबिक, संसद का शीतकालीन सत्र 21 बैठकों वाला होगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जाएंगे. साथ ही संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिशों पर विचार करने के बाद सत्र में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है. सरकार पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव कम करने के प्रयासों के बारे में भी संसद को जानकारी दे सकती है.

शीतकालीन सत्र में हंगामें के आसार

बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनावों के बाद यह पहला शीतकालीन सत्र है. इसमें जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास होने की संभावना है. जम्मू कश्मीर में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें इन प्रस्तावों को लेकर विपक्ष का तीखा रुख देखने को भी मिला था. ऐसे में संसद के 2024 के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा होने की उम्मीद है.

इसे भी पढें:-Olympics 2036 की मेजबानी के लिए भारत ने बढ़ाया कदम, आईओए ने आईओसी को सौंपा आशय पत्र

 

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This