Bandipora Encounter: जम्मू-कश्मीर के अलूसा बांदीपोरा के जेत्सुन जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों की माने तो प्रारंभिक गोलीबारी में एक आतंकवादी ढेर हो गया है और यह मुठभेड़ अब बांदीपोरा के चूंटपथरी क्षेत्र में बढ़ गई है. इस संयुक्त अभियान में पुलिस बांदीपोरा और 26 असम राइफल्स की टीम शामिल है. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेर लिया गया है और ऑपरेशन जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मंगलवार को बांदीपोरा जिले के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया.