J&K Encounter: कुपवाड़ा के लोलाब में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

J&K Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी है. बताया जा है कि यह मुठभेड़ लोलाब के जंगलों में हो रही है. सुरक्षाबलो ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ अलूसा बांदीपोरा के जेत्सुन जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में भी एक आतंकी मारा गया है, जबकि सेना और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हैं. इस अभियान में पुलिस बांदीपोरा और 26 असम राइफल्स की संयुक्त टीम शामिल है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है. स्थानीय पुलिस भी मोर्चे पर डटी है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुरक्षाबलों को चूंटवाड़ी इलाके में आतंकियों के संदिग्ध मूवमेंट की जानकारी मिली थी. इसके बाद बांदीपोरा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की 28 असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. इसी बीच जंगल में मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सेना का एक जवान और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया और ऑपरेशन जारी है.

Latest News

Apple को पछाड़ Nvidia बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी, ग्राफिक्स चिप बनाकर मार्केट में गाड़ा झंडा

Nvidia market cap: चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी Nvidia अब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. ग्राफिक्स...

More Articles Like This