US Polls Result: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. जीत के बाद उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने अमेरिका की जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि यह जीत अविश्वसनीय और ऐतिहासिक है. हम अमेरिका की भलाई के लिए काम करेंगे. अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये पल इस देश को फिर से मजबूत करने में मदद करेंगे. फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, ‘मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा और अमेरिका में स्वर्णिम काल लेकर आएंगे.’
डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों को कहा शुक्रिया
ट्रंप ने फ्लोरिडा में समर्थकों से कहा, मैं आपका 47वां राष्ट्रपति हूं. ऐसी राजनीतिक जीत पहले कभी नहीं देखी गई.’ भारी जीत की कगार पर खड़े रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया और इसे अमेरिकी लोगों की शानदार जीत बताया. दरअसल, 78 वर्षीय ट्रंप को फिलहाल 267 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने की जानकारी है. यह 270 के जादुई आंकड़े से तीन कम है. वहीं, उनकी प्रतिद्वंद्वी मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ पीछे चल रही हैं.
ट्रंप बोले- मैं अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं
रिपब्लिकन चुनावी अभियान को अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन बताते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘हम अपने देश को ठीक करने, अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए काम करेंगे. हमने आज इतिहास रच दिया है. हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है. मैं अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं अपनी हर सांस के साथ आपके और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा.’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘यह एक ऐसा आंदोलन था, जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा. सच कहूं तो मेरा मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था. इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ. अब यह एक नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है, क्योंकि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं. हमारे पास एक ऐसा देश है, जिसे मदद की जरूरत है. यह ऐतिहासिक है. इसका कारण सिर्फ यही है कि हमने उन बाधाओं को पार किया, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था.’