Upcoming IPOs: ये चार कंपनिया लाएंगी आईपीओ, सेबी ने दी मंजूरी, जानें डिटेल्स

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Upcoming IPOs: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने चार कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है. फार्मा कंपनी रुबिकॉन रिसर्च और साई लाइफ साइंसेज सहित चार कंपनियां अपने-अपने आईपीओ के जरिए करीब 3 हजार करोड़ रुपये एकत्र करेंगी. बुधवार को सेबी द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक, आईपीओ की मंजूरी पाने वाली दो अन्य कंपनियां- सनातन टेक्सटाइल्स और ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मेटलमैन ऑटो हैं.

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स ने वापस ले लिए आवेदन

इस बीच, सितंबर में अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल करने वाली बीएमडब्ल्यू वेंचर्स ने 28 अक्टूबर को दस्तावेज वापस ले लिए. इसमें कहा गया है कि चार कंपनियों- रुबिकॉन रिसर्च, साई लाइफ साइंसेज, सनातन टेक्सटाइल्स और मेटलमैन ऑटो ने जुलाई और अगस्त में सेबी के पास आईपीओ के लिए पेपर्स जमा कराए थे. इन कंपनियों को 31 अक्टूबर को सेबी का निष्कर्ष मिला.

इतने का आईपीओ लाएगा रुबीकॉन रिसर्च

शुरुआती डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, रुबीकॉन रिसर्च के 1085 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. इसके लिए 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. प्रोमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर आरआर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 585 करोड़ रुपये का ओएफएस लाया जाएगा. वर्तमान में, जनरल अटलांटिक के पास रुबिकॉन रिसर्च में 57 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है.

बाकी कंपनियों के आईपीओ का साइज 

हैदराबाद स्थित साई लाइफ साइंसेज के प्रस्तावित आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी करेगी. इसमें प्रोमोटर, निवेशक शेयरधारकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 6.15 करोड़ शेयरों का ओएफएस शामिल है. बयान के मुताबिक, सनातन टेक्सटाइल्स का आईपीओ 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू जारी करेगी. प्रोमोटरों द्वारा 300 करोड़ रुपये तक के ओएफएस शामिल है. मेटलमैन ऑटो के प्रस्‍तावित आईपीओ में 350 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें प्रवर्तकों द्वारा 1.26 करोड़ का ओएफएस शामिल है.

ये भी पढ़ें :- काशी की देव दीपावलीः घाटों पर होगा भव्य लेजर शो, शानदार आतिशबाजी की तैयारी

 

Latest News

US Election Result: भारत के उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई

US Election Result: अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति...

More Articles Like This