Delhi Crime: अब दिल्ली के इस इलाके में दिनदहाड़े तड़तड़ाई गोलियां, दहशत का माहौल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Crime: एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से राजधानी दिल्ली गूंजी है. इस बार मीरा बाग में राज मंदिर मार्केट में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.

बताया गया कि करीब आठ राउंड फायरिंग हुई है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं. जांच के बाद फायरिंग की वजह का पता चल सकेगा.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
मालूम हो कि तीन दिन पहले नांगलोई और अब मीरा बाग में फायरिंग की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. नांगलोई और मीरा बाग की घटना के पीछे एक ही गिरोह के हाथ होने की आशंका है.

सूत्रों की माने तो कारोबारी को बदमाशों से कुछ दिन पहले ही धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत कारोबारी ने पश्चिम विहार वेस्ट थाना में की थी. शिकायत पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई है, लेकिन शिकायत दर्ज होने के अगले ही दिन फायरिंग की घटना से सभी सकते में हैं. पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. फिलहाल जांच जारी है.

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए थे आरोपी
मालूम हो कि बाहरी दिल्ली के अलीपुर में प्रापर्टी डीलर और नांगलोई में प्लाइवुड कारोबारी के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले गोगी गिरोह के दो शॉर्प शूटरों को क्राइम ब्रांच की टीम ने नरेला में मुठभेड़ के बाद दबोचा था.

सोमवार की दोपहर इन बदमाशों ने दोनों ही जगहों पर रंगदारी के लिए वारदात को अंजाम दिया था. पकड़े गए शूटरों में से एक की पहचान खेड़ा खुर्द निवासी आकाश राठौड़ के रूप में हुई, जबकि दूसरा आरोपित नाबालिग है. इनके पास से चोरी की एक स्कूटी, एक पिस्टल सहित तीन कारतूस बरामद हुए है.

वहीं, पुलिस जांच में पता चला कि अलीपुर व नांगलोई फायरिंग मामले में एक ही गिरोह के बदमाश शामिल हैं. पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार और एसीपी विवेक त्यागी ने आरोपितों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई थी. टीम ने सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी और मैनुअल इनपुट का विश्लेषण किया, जिससे पता चला कि दोनों मामलों में एक ही गिरोह के सदस्य शामिल थे.

उधर, छानबीन के दौरान टीम को जानकारी मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले शूटर आकाश और उसका एक किशोर साथी नरेला क्षेत्र में मंगलवार की सुबह आने वाले हैं. इस पर टीम हरकत में आ गई. इसी बीच एक स्कूटी पर दो लोग आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया. इस पर दोनों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. टीम ने अपना बचाव करते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपित आकाश ने पुलिस को बताया कि वे गोगी गिरोह के सदस्य हैं. वे अपने सहयोगी राम निवास उर्फ मोगली के साथ गैंगस्टर योगेश उर्फ टुंडा और मोंटी मान के आदेश पर भी काम करते हैं.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This