Dev Deepawali 2024: दिवाली के 15 दिनों बाद देव दीपावली मनाई जाती है. इस दिन दिवाली की तरह ही घरों में दीये जलाए जाते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि के दिन देव दीपावली मनाई जाती है. ऐसे में चलिए जानते है कि इस साल देव दीपावली कब मनाई जाएगी और इसे मनाने के पीछे की धार्मिक मान्यता क्या है.
देव दीपावली 2024 तिथि
बता दें कि इस साल कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 15 नवंबर 2024 को सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर होगा, जिसका समापन 16 नवंबर को तड़के 2 बजकर 58 मिनट पर होगा. ऐसे में देव दीपावली का पर्व 15 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा.
देव दीपावली महत्व
ऐसी मान्यता है कि देव दीपावली के दिन देवतागण धरती पर दिवाली मनाने आते हैं और यही वजह है कि इसे देवताओं की दिवाली कहा जाता है. कहा जाता है कि हर साल देव दीपावली के दिन भगवान शिव की नगरी काशी में देवतागण गंगा किनारे दीये जलाने आते हैं और उन्ही के स्वागत में इस दिन गंगा घाट से लेकर मंदिर और घरों में दीया जलाया जाता है. वहीं, देव दीपावली के दिन दीप दान भी किया जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
इसे भी पढें:-भक्ति से भी हो जाता है सत्कर्म करने वाले का कल्याण: दिव्य मोरारी बापू