ट्रंप की जीतते ही Elon Musk पर हुई पैसों की बारिश, एक दिन की कमाई जान हो जाएगें हैरान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk Net Worth: अमेरिका में मंगलवार को हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इन चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने जबरदस्त सपोर्ट किया था. ऐसे में चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने अपने पहले भाषण में एलन मस्क का जिक्र करते हुए उन्‍हें सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया. वहीं, चुनाव के दौरान एक्स पर ट्रंप के सपोर्ट वाले मस्‍क के पोस्ट भी जमकर वायरल हुए, जिसका अब उन्‍हें इनाम मिला है.

1 ही दिन में 2,23,236 करोड़ रुपये का इजाफा

दरअसल, बुधवार को एलन मस्क की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा हुआ है. एक ही दिन में उनकी नेटवर्थ में 26.5 अरब डॉलर यानी 2,23,236 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. जिससे एलन मस्क की नेटवर्थ 300 के करीब जा पहुंची है. मस्क की नेटवर्थ में यह इजाफा टेस्ला के शेयर मे भारी उछाल के कारण हुआ है.

अडानी-अंबानी की नेटवर्थ में भी इजाफा

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस वक्‍त एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 61.3 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है. वहीं, दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भी बुधवार को 1.30 अरब डॉलर बढ़कर 100 अरब डॉलर पर पहुंच गई. वहीं, 18वें नंबर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ 3.62 अरब डॉलर बढ़कर 97.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.

क्या ट्रंप सरकार में मंत्री बनेंगे मस्क?

इस राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क ने ट्रंप का जबरदस्त सपोर्ट किया है. ऐसे में अब सवाल है कि क्‍या मस्‍क ट्रंप के सरकार में मंत्री बनाएं जा सकते है. चुनाव के दौरान मस्‍क ने एक पोस्ट ऐसी की थी, जिसमें एक एआई इमेज में वे मंत्री के रूप में शपथ लेते हुए दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा एक अन्‍य पोस्ट में मस्क और ट्रंप का एआई अवतार साथ में डांस करता हुआ नजर आया था.

इसे भी पढें:-J&K Assembly: 370 मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, भिड़े पक्ष-विपक्ष के विधायक

 

Latest News

Stock Market: आज शेयर बाजार में शानदार उछाल, जानें कितने अंक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: आज लंबे समय बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल दर्ज की गई. शुक्रवार को बाजार हरे निशान...

More Articles Like This