China-Pakistan: दो चीनी नागरिकों पर भड़का पाकिस्तानी सुरक्षा गार्ड, मारी गोली

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China-Pakistan: पाकिस्तान के कराची शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक स्थानीय सुरक्षा गार्ड ने एक झगड़े के बाद चीन के दो नागरिकों पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद दोनों घायल चीनी नागरिको को पास के ही अस्‍पताल में भर्ती करया गया है, जहां एक की हालत नाजूक बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मामला सिंध प्रांत में कराची के इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग एस्टेट क्षेत्र के एक पुलिस थाने का है.

पुलिस उप महानिरीक्षक अजहर माहेसर ने कहा कि फिलहाल ही मामले को लेकर जांच की जा रही है, ताकि इस बात का पता चलाया जा सके कि सुरक्षा गार्ड ने चीनी नागरिकों पर गोली क्यों चलाई. वहीं, गोली चलाने वाले सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

वहीं, मंत्रालय ने घायलों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पाकिस्तान जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दृढ़ है.

गृह मंत्री ने मांगा मामले का विवरण

इस घटना के बाद पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और इस्लामाबाद में स्थित चीनी दूतावास के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है. वहीं, सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने अधिकारियों को घटना में शामिल सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. साथ ही दक्षिण के पुलिस उप महानिरीक्षक से इस घटना के संबंध में विवरण मांगा है. उन्‍होंने कहा कि चीनी व्यक्तियों और विदेशियों को सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनियों का निरीक्षण किया जाना चाहिए और इसकी रिपोर्ट समीक्षा के लिए भेजी जानी चाहिए.

सुरक्षा गार्ड की होगी जांच

लंजर ने कहा कि सुरक्षा के लिए तैनात किए गए गार्ड की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जांच की जाएं और पूरी तरह प्रशिक्षित और स्वस्थ सुरक्षा गार्ड को ही तैनात किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने गैर पंजीकृत और अवैध सुरक्षा कंपनियों पर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया.

यह भी पढ़ें:-अमेरिकी लोगों के लिए चैंपियन बनीं रहेंगी..,कमला हैरिस के हार पर बोले राष्ट्रपति जो बाइडन

 

Latest News

BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे PM मोदी, जन्मदिन की दी बधाई

Lal Krishna Advani Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 09 नवम्बर को पूर्व डिप्टी पीएम और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष...

More Articles Like This