US Election Results 2024; Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को शानदार जीत मिली है. चुनाव जीतने के बाद से ही दुनियाभर के नेता और हस्तियां ट्रंप को बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी. इसके साथ ही शी जिनपिंग ने चीन और अमेरिका के बीच मजबूत संवाद और बातचीत का आह्वान किया है.
शी जिनपिंग का आग्रह
चीनी राष्ट्रपति ने दोनों देशों से अपने मतभेदों को दूर करने, पारस्परिक तौर पर लाभकारी सहयोग का विस्तार करने और नए युग में साथ रहने के लिए सही तरीका खोजने का आग्रह किया. शी जिनपिंग का यह संदेश ट्रंप की जीत के बाद आया है, जो चीन-अमेरिका रिश्तों के लिए निरंतर चुनौतियों का संकेत देता है.
बता दें कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनके चीन पर कड़ा रुख के बाद, जिसमें टैरिफ लगाना भी शामिल था, दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई थी. चीन ने उम्मीद जताई है कि व्यापार, ताइवान और दक्षिण चीन सागर जैसे मुद्दों पर चल रहे तनाव के बाद भी अगले चार वर्ष संबंधों को बेहतर बनाने के अवसर बन सकते हैं.
इन मुद्दों को लेकर चीन-अमेरिका में तनाव
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. वे दूसरी बार और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप अपना कार्यभार संभालेंगे. उल्लेखनीय है कि लंबे समय से चीन और अमेरिका के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं. ताइवान और दक्षिण चीन सागर, व्यापार और सुरक्षा को लेकर अमेरिका और चीन के बीच एक नहीं बनती है.
ये भी पढ़ें :- US: ट्रंप इस दिन से बिल्डिंग कैपिटल में शुरु करेंगे कामकाज, जानें शपथ ग्रहण की पूरी प्रक्रिया