खत्म हुआ इंतजार! शुरू हुआ BSNL 5G नेटवर्क का काम, मिलेगी धांसू आडियो-वीडियो क्वालिटी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BSNL 5G: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. यूजर्स को अब हाई स्पीड इंटरनेट डेटा कनेक्टिविटी के लिए भटकना न पड़े इसके लिए कंपनी की ओर से 5G नेटवर्क को तैयार करने का काम शुरू किया जा चुका है और जल्द ही 5G टॉवर्स के इंस्टालेशन का काम शुरू हो जाएगा. ऐसे में BSNL की ओर से 1876 साइट लगाने की घोषणा की गई है. साथ ही 5G टॉवर्स के लिए टेंडर का काम भी शुरू कर दिया है.

बता दें कि 5G टॉवर के लिए 22 नवंबर तक जारी टेंडर के लिए बोलियां जमा की जाएंगी. साथ ही इस टेंडर को लेने के लिए कंपनी केा 50 लाख रुपये की राशि जमा करना होगा. BSNL की ओर से सबसे पहले 5G सर्विस देश की राजधानी दिल्ली में शुरू की जाएगी. कंपनी ने दिल्ली सर्कल में हाई स्पीड 5G इंटरनेट की सर्विस को शुरू करने के लिए OEMs को इनवाइट करने का ऐलान भी जारी किया है, जिसके तहत दिल्ली सर्कल में दो तरह के 5G प्राइवडर्स होंगे, जिसमें प्राइमरी 5G-एज-ए-सर्विस प्रोवाइडर और सेकेंड्री 5GaaSP.

अगले साल के शुरूआत से शुरू होगी सर्विस

बताया जा रहा है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL साल 2025 मकर संक्रांति तक 5G सर्विस को शुरू कर सकती है. BSNL 5G कोर नेटवर्क को स्टार्टिंग फेज में 1 लाख ग्राहकों तक सपोर्ट दिया जाएगा. साथ ही कंपनी अपनी 5G सर्विस के साथ ग्राहकों को मोबाइल ब्रॉडबैंड, वाइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, डेटा और अल्ट्रा रियालबल लो लेटेंसी कम्यूनिकेशंस जैसी सर्विस प्रदान करेगी.

यहां मिलेगी सबसे पहले 5G कनेक्टिविटी

जानकारी के मुताबिक, BSNL 5G के साथ कम दाम में आपको बिना किसी लैग के साथ हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलेगी. वहीं, इस सर्विस को शुरू करने के लिए 3.5 गीगाहर्ट्ज मिड-बैंड की मदद लेगी. कंपनी सबसे पहले दिल्ली के मिन्टो रोड, चाणक्यपुरी के साथ साथ कनॉट प्लेस में 5G सर्विस को लाइव करेगी.

इसके साथ हुई साझेदारी

बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस सर्विस को शुरू करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईटीआई लिमिटेड के साथ करीब 19000 करोड़ रुपये की साझेदारी की है. कंपनी ने अपने 4G टॉवर्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि बाद में इन्हें 5G में कनवर्ट किया जा सके.

इसे भी पढें:-Social Media Ban: ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगेगा बैन, संसद में पेश होगा कानून

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This